Hansika Motwani रातों रात जवान हुई, एक्ट्रेस ने लोगों को कर दिया था हैरान

हंसिका मोटवानी ने जब आप का सुरूर फिल्म में लीड रोल निभाया तो उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस दंग रह गए थे.
रातों रात जवान हुई इस एक्ट्रेस की तस्वीरों ने हर किसी का दिमाग हिलाकर रख दिया था.
ihansika@instagram
सालों पहले शो शाका लाका बूम बूम में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी के चर्चे तब सबसे ज्यादा हुए थे.
जब वो अचानक से जवान हो गई थीं और बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने फिल्मो में एंट्री कर ली थी.
शाका लाका बूम बूम के बाद साल 2003 में हंसिका मोटवानी ऋतिक रोशन स्टारर कोई मिल गया में नजर आई थीं.
ihansika@instagram
हिमेश रेशमिया सुरूर फिल्म की शूटिंग के दौरान हंसिका की उम्र महज 15 साल ही रही होगी और जब ये फिल्म रिलीज हुई
ऐसे में महज 3 साल के भीतर ही हंसिका के ऐसे ट्रांसफॉर्मेशन को देख उस वक्त हर कोई दंग रह गया था.
रातों रात हंसिका मोटवानी का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कैसे हो गया था. इस पर कभी भहंसिका की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया तो नहीं आई.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि हंसिका मोटवानी की मां ने उन्हें हार्मोनल इंजेक्शन दिए थे. जिसके कारण ही हंसिका इतनी तेजी से जवान हो गईं.
Author : Akash dubey
Explore