Goldsikka कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM

Goldsikka) ने दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम Gold ATM हैदराबाद में लॉन्च किया है.
यह दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम है.
आपने ATM से कैश निकाले हैं, लेकिन अब आप एटीएम से सोना भी निकाल सकेंगे.
Gold ATM का इस्तेमाल करना आसान है और यह 24x7 उपलब्ध है.
Gold ATM के जरिए लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके सोना खरीद सकते हैं.
Goldsikka ने कहा,वह कभी भी शुद्धता से समझौता नहीं करते हैं और हमेशा अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाला सोना देता है.
Gold ATM में पाई जाने वाली सभी सोने की करेंसी 24 कैरेट गोल्ड है.
यह ग्राहकों को बाजार में बदलाव के बारे में सूचित रखने के लिए सोने की वर्तमान कीमत प्रदर्शित करता है.
सोने के सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के डिनोमिनेशन में उपलब्ध है.
कोई भी 0.5 ग्राम से कम या 100 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकता है.
Author : Akash dubey
Explore