हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं, वजह जानें

आधार कार्ड हमारे देश में एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसे सभी जगह आईडी प्रूफ के रूप में स्वीकार किया जाता है।
कई बार देखा जाता है कि हम बिना किसी जांच के किसी भी आधार नंबर को सही मान लेते हैं, UIDAI का कहना है कि हर 12 डिजिट वाला नंबर आधार नहीं होता है।
अगर आप किसी को अपने घर में किराएदार या नौकरी पर रखते हैं तो उसका आधार नंबर वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है।
कोई गलत व्यक्ति कागज का फर्जी आधार तो बनवा सकता है लेकिन UIDAI की साइट पर इसकी सही जानकारी मिलती है।
UIDAI किसी का भी आधार नंबर वेरिफाई करने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और इसके लिए आपसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता।
आधार कार्ड में क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड होता है, जिसका उपयोग वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है।
इसके लिए मोबाइल ऐप mAadhaar डाउनलोड करना होगा।
पहले ऑप्शन 'आधार वेरिफाई' में आप आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकेंगे।
दूसरे ऑप्शन 'QR कोड स्कैनर' में आधार कार्ड पर दिए QR कोड को स्कैन करके पता कर सकेंगे की आधार नंबर सही है या नहीं।
इसके अलावा आप Aadhaar QR scanner ऐप के जरिए भी QR कोड स्कैन करके आधार की सही जानकारी पा सकते हैं।
Author : Akash dubey
Explore