क्या आपके फ़ोन में भी है स्टोरेज की समस्या, ऐसे करें सॉल्व

फोटो और वीडियो को क्लाउड स्टोरेज में सेव करें जैसे कि Google Photos आदि में।
क्लाउड स्टोरेज में फोटोज वीडिओज़ को सेव करने के बाद, डिलीट कर दें ऐसा करने से आपके फोन की जगह भी बचेगी,
और फोटोज भी ऑनलाइन सेव रहेंगी जिन्हें आप कहीं भी और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।
ऐसे ऐप जिनका उपयोग कभी नहीं करते या न के बराबर प्रयोग करते हैं. अनइंस्टाल करदें।
भविष्य में जब भी जरुरत पड़े पुनः इंस्टॉल करलें
जिन मीडिया फाइल्स की जरुरत न हो जैसे पुराने डाउनलोड गाने, मूवीज व वीडियोस समय समय पर डिलीट करते रहें
हर फ़ोन में फेसबुक और व्हाट्सअप है जिसमे लगातार मैसेज में वीडियोस, फोटोज से कब फ़ोन का स्टोरेज भर जाता है पता ही नहीं चलता,
इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स में जायें और मीडिया विजेबिलिटी ऑप्शन को बंद कर दें।
फोन में ऐप इस्तेमाल करने के दौरान फोन में कैश जमा होने लगती है,
जिसे फोन की सेटिंग में जाके समय समय पर हटाते रहें।
Explore