इन 5 सस्ते घरेलू नुस्खों से भागेगा डैंड्रफ

बालों को रूसी से मिलेगा छुटकारा, गर्म पानी से बिलकुल न धोएं बाल...
सर्दियों के आते ही बालों में रूसी यानी डैंड्रफ होने लगता है। यह एक आम समस्या है जो लगभग हर किसी को होती है।
बालों की सेहत को दुरुस्त करने और रूसी को जड़ से खत्म करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं।
1. नारियल तेल-नींबू रस
नारियल तेल 2 चम्मच लें। इसमें बराबर मात्रा में नींबू रस डालकर अच्छे से मिलाएं। इस मिक्सचर को सिर पर लगाकर कम से कम 20 मिनट छोड़ें, फिर बाल धो लें।
2. दही-एलोवेरा जेल
एक कटोरी दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की सतह पर जड़ों तक अच्छी तरह से लगाकर एक घंटे तक स्खें। फिर बाल धो लें।
3. नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को महीन पीसकर पेस्ट बना लें। इसे बालों में 10-15 मिनट लगाकर रखखे। फिर नॉर्मल पानी से सिर धो लें।
4. संतरे का छिलका-नींबू रस
संतरे के छिलके को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें। फिर बालों को धो लें।
5. ग्रीन टी
ग्रीन टी के 2 पाउच लेकर गर्म पानी में बना ले। फिर ठंडा करके इस पानी को सिर पर लगाकर रखें। इसे लगा भी रहने दे सकते हैं या नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।