क्‍लासिक, गोल्‍ड या प्‍लैटि‍नम डेबिट कार्ड, जानें इनके बेनिफिट्स

ज्‍यादातर लोग उसी डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं, जो बैंक की तरफ से उन्‍हें जारी कर दिया जाता है.
डेबिट कार्ड कई तरह के होते हैं. इन कार्ड्स के अपने-अपने फायदे हैं.
क्लासिक कार्ड एकदम बेसिक कार्ड होता है. आपको दुनियाभर में इस कार्ड पर हर तरह ही कस्टमर सर्विसेस मिलेंगी.
आप किसी भी समय अपने इस कार्ड को रिप्लेस करा सकते हैं और इमरजेंसी में एडवांस में कैश भी निकाल सकते हैं.
गोल्ड Gold Visa Card में तो आपको ट्रेवल असिस्टेंस, Visa के ग्लोबल कस्टमर असिस्टेंस सर्विसेज का फायदा मिलता है.
दुनियाभर में इस कार्ड के जरिए रिटेल, डायनिंग और एंटरटेनमेंट आउटलेट पर इस्तेमाल कर इस पर कई तरह की छूट पाई जा सकती है.
प्‍लैटिनम कार्ड को भी ग्‍लोबली इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसमें आपको कैश डिस्बर्समेंट से लेकर ग्लोबल एटीएम नेटवर्क की सुविधाएं मिलती हैं.
बैंक की तरफ से Standard Debit Card इश्यू किया जाता है.
सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड आपको बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी क्रेडिट सीमा से ऊपर खर्च करने देता है.
Author : Akash dubey
Explore