एक जैसे दिखने वाले चीता, तेंदुआ, जगुआर, बाघ में क्या है अंतर...

चीता, तेंदुआ, जगुआर और बाघ अगर इन्हें सामने रखा रखा जाए और सबकी पहचान करने को कहा जाए तो ज्यादातर लोग मात खा जाएंगे.
ऐसा इसलिए क्योंकि ये देखने में एक जैसे ही लगते हैं.
लेकिन विज्ञान के नजरिए से इनकी बारीकियों को समझेंगे तो पाएंगे कि इन चारों में बड़ा फर्क होता है. भले ही ये सभी बिग कैट फैमिली के सदस्‍य हैं, लेकिन इनमें भी अंतर होता है.
चीता (Cheetah)
जब भी चीता और जगुआर की बात आती है तो सबसे ज्‍यादा कंफ्यूजन होता है क्‍योंकि दोनों के शरीर पर एक ही जैसे स्‍पॉट नजर आते हैं. वो भी गोलाकार. इन दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर होता है, चेहरे का.
चीता बिग कैट फैमिली का एकमात्र ऐसा सदस्‍य है जिसके चेहरे पर आंखों के निचले हिस्‍से से लेकर मुंह तक काले का रंग गोल निशाना नजर आता है. यही इसकी सबसे बड़ी पहचान है.
तेंदुआ (Leopard)
तेंदुआ के पूरे शरीर पर भी स्‍पॉट होते हैं, लेकिन किसी फूल की पंखुड़ी जैसे बिखरे हुए. अगर इसकी तुलना जगुआर और चीता से करें तो तेंदुआ का शरीर छोटा होता है.
हालांकि यह अपना शिकार दबोचने के लिए पेड़ भी चढ़ पाने में सक्षम होता है.
बाघ (Tiger)
ज्‍यादातर लोग बाघ और जुगआर की तस्‍वीर में भी फर्क नहीं कर पाते जबकि दोनों के शरीर पर बने निशान का फर्क साफ देखा जाता है. बाघ के शरीर पर लम्‍बी-लम्‍बी पीली और नारंगी लाइनें होती हैं.
जबक‍ि जगुआर के शरीर पर पीले स्‍पॉट पड़े होते हैं. यही दोनों के बीच सबसे बड़ा फर्क होता है. यह तस्‍वीर बाघ की है.
जगुआर (Jaguar)
बिग कैट फैमिली के यह सदस्‍य ज्‍यादातर अमेरिका और अमेजन के जंगालें में पाया जाता है. औसतन 160 किलो वजन वाले जगुआर अपनी लम्‍बाई के लिए जाने जाते हैं. ये 6 फीट लम्‍बे होते हैं. वहीं, पूंछ 3 फीट की होती है.
अगर पूंछ के साथ इनकी लम्‍बाई देखी जाए तो ये 9 फीट हो जाते हैं. ये बंदरों को भी नहीं छोड़ते. मौका मिलने पर दबोच लेते हैं.
Explore