यह बिज़नेस करा सकता है हर महीने लाखों की कमाई, जानिए कैसे

अगर आप नौकरी के साथ-साथ दूसरे सोर्स से कमाई करने का प्लान बना रहे हैं तो मोती की खेती करने के बारे में सोच सकते है।
कम मेहनत और कम समय में आप महीने का 3 लाख तक की कमाई कर सकते हैं।
अन्य बिजनेस को शुरू करने के लिए टेक्निकल नॉलेज की जरूरत होती है लेकिन यह बिजनेस किसी प्रकार का टेक्निकल स्किल्स नही मांगता है।
केंद्र सरकार इस स्टार्टअप के लिए 50 फीसदी सब्सिडी की सुविधा देती है।
मोती की खेती शुरू करने के लिए एक तालाब और सीप की जरूरत होगी।
तालाब को आप अपने लागत से खुदवा सकते हैं या फिर आप सरकार से मिलने वाली 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ भी ले सकते है।
मोती के खेती के लिए सीप भारत में कई राज्यों में मिलती हैं, सीप को दक्षिण भारत के राज्यों और बिहार के दरभंगा जिले से खरीद सकते हैं।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले और महाराष्ट्र के मुंबई में मोती की खेती के लिए जरूरी ट्रेनिंग दी जाती है।
सीप खरीदने के बाद सीप को दो दिनों तक खुले पानी में रखना पड़ता है, दो दिन में सीप को धूप और हवा लग जाती है तो इसकी उपरी कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाती है।
मछुआरों की मदद से सीप को खोल कर उनमें सांचा डाल दिया जाता है, जब सांचा सीप के मांसपेशियों को चुभना शुरू होता है तो सीप से एक विशेष तरह का पदार्थ निकलता है।
सांचा अंदर डालने के निश्चित समय के बाद सांचा मोती का रूप ले लेता है, आप अपने डिजाइन का सांचा डाल के भी एक निश्चित आकृति का मोती बना सकते हैं।
मोता की खेती को छोटे स्तर पर 30-35 हजार रुपए में शुरू किया जा सकता है, सांचा डालने के बाद हर एक सीप से लगभग दो मोती निकलते है।
थोक रेट में आप मोती बाजार में बेचेंगे तो प्रति मोती के हिसाब से 120 से 150 रु तक मिल जाता है।
Author : Akash dubey
Explore