बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अच्छा प्रदर्शन, लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में, देखें

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के लोन और डिपॉजिट में वृद्धि की रफ्तार बाकी सभी सरकारी बैंकों के मुकाबले बेहतर रही है.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान उसने 1 लाख 40 हजार 561 करोड़ रुपये के लोन दिए.
पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 27.10 फीसदी अधिक हैं. लोन में बढ़ोतरी की ये रफ्तार बाकी सभी सरकारी बैंकों से ज्यादा है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुकाबले इंडियन ओवरसीज बैंक के लोन 16.43 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा के लोन 15.73 फीसदी की रफ्तार से बढ़े हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लोन में 13.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ चौथे स्थान पर है.
देश के सबसे बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI ने इस तिमाही के दौरान कुल 24 लाख 50 हजार 821 करोड़ रुपये के लोन दिए.
वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के डिपॉजिट बढ़कर 1 लाख 95 हजार 909 करोड़ रुपये हो गए.
यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 12.35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपने डिपॉजिट में 8.51 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ तीसरे नंबर पर है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रॉस नॉन-प्राफिट एसेट्स (GNPA) और नेट एनपीए सबसे कम हैं.
Explore