बैंक ने जारी किया अलर्ट, CKYC नहीं किया है तो बन सकती है मुसीबत
बैंक ऑफ बड़ौदा में आपका अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.
बैंक ने घोषणा की है कि 24 मार्च, 2023 तक सभी कस्टमर्स के लिए सेंट्रल केवाईसी (CKYC) का प्रोसेस पूरा करना जरूरी है.
बैंक अपने कस्टमर्स को नोटिस देकर और एसएमएस के जरिए सूचित कर रहा है. यह जानकारी बैंक ने एक ट्वीट करके दी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और आपने अभी तक सेंट्रल केवाईसी का प्रोसेस पूरा नहीं किया है तो जल्द ही अपनी नजदीकी ब्रांच में जाकर इस काम को निपटा लें.
ऐसा नहीं करने पर आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं सेंट्रल केवाईसी क्या है और इसे कैसे करवा सकते हैं.
केवाईसी के जरिए बैंक अपने कस्टमर्स का डेटा डिजिटल फॉर्मेट में सेव कर लेती है. पहले कस्टमर्स को अलग-अलग कामों के लिए बार-बार केवाईसी करवानी पड़ती थी.
अब कस्टमर्स को अकाउंट ओपन करने, लाइफ इंश्योरेंस खरीदने, डीमैट अकाउंट ओपन करने जैसे सभी कामों के लिए बार-बार केवाईसी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सेंट्रल केवाईसी केवल एक बार ही करवानी होती है. इससे आपको अलग-अलग वित्तीय सेवाओं के लिए बार-बार केवाईसी के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.
Author : Akash dubey