LIC Dhan Varsha योजना में मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए प्लान

भारतीय जीवन बीमा निगम एक ऐसी योजना लेकर आया है, जिसमें निवेश पर आपको 10 गुना तक रिटर्न मिलता है.
इस प्लान का नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 है. LIC Dhan Varsha Plan एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है.
LIC की Dhan Varsha प्लान में आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा. आपको बार -बार प्रीमियम जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी.
LIC की Dhan Varsha Scheme सिंगल प्रीमियम वाली है. अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती तो ये पॉलिसी के भीतर उनकी फैमिली को आर्थिक सहायता भी दी जाती है.
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहक जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं. जिसमें आपको प्रीमियम राशि की 10 गुना तक सम एश्योर्ड लिया जा सकता है.
अगर 1 लाख रुपए के प्रीमियम में पॉलिसी लेते हैं तो 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड की पॉलिसी ले सकते हैं.
एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें दो विकल्प मौजूद मिलेंगे.
LIC की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही विकल्प में यदि आपने 15 वर्ष का टर्म प्लान चुना है. तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी.
Author : Akash dubey
Explore