डीसीबी बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दर, जानिए नई दरें

आरबीआई की ओर से हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है.
लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है.
डीसीबी बैंकने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
बैंक ने 18 महीने से 120 महीने में मैच्योर होने वाली रिटेल एफडी पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस यानी 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.
बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 120 महीने की मैच्योरिटी वाली जमाओं के लिए एफडी ब्याज दर 4.80 फीसदी से 7.00 फीसदी तक प्रदान कर रहा है.
बैंक एफडी पर अधिकतम 7.10 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है जो क्रमशः 700 दिनों से 36 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर मिलती है.
6 महीने से 12 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर डीसीबी बैंक 5.70% की ब्याज दर और 12 महीनों में मैच्योर होने वाली एफडी 6.10% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा.
डीसीबी बैंक 12 महीने से अधिक से 15 महीने से कम और 15 महीने से 18 महीने से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75% और 6.75% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा.
700 दिनों से 36 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर बैंक ने ब्याज दर में 50 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. अ
Author : Akash dubey
Explore