विंध्य

Vindhya : आटो पलटी कर नाले में गिरी, 1 कि मौत 6 घायल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
Vindhya : आटो पलटी कर नाले में गिरी, 1 कि मौत 6 घायल
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। कोठी थाना अंतर्गत दिदौंध के पास तेज रफ्तार ऑटो पलट कर नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में वृद्धा की मौत हो गई तो बालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुशवाहा परिवार के लोग वैवाहिक कार्यक्रम के बाद ऑटो में सवार होकर दिदौंध स्थित देवी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, सुबह करीब 11 बजे जैसे ही गांव के पास ऑटो मोड़ पर पहुंचा, तभी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर कई फिट गहरे नाले में जा गिरा। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई तो सूचना मिलते ही डायल 100 के साथ आरक्षक राजमणि साहू भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर गश्त पर निकले थाना प्रभारी आशीष धुर्वे सहयोगियों के साथ आ गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन सतना पहुंचते ही जुग्गी कुशवाहा पति नंदलाल कुशवाहा 60 वर्ष निवासी जबलपुर को मृत घोषित कर दिया गया।

इनकी हालत गंभीर दुर्घटना में चुनकी कुशवाहा 35 वर्ष, उर्मिला कुशवाहा पति वीरेन्द्र 35 वर्ष, शकुंतला कुशवाहा पति रामबहोरी 28 वर्ष निवासी पतारी, रामप्यारी कुशवाहा पति मुन्नीलाल 30 वर्ष, पार्वती कुशवाहा पति ददोली 34 वर्ष निवासी रमपुरा और ईशू कुशवाहा पुत्र मुन्नीलाल 12 वर्ष निवासी मौहार को गंभीर चोंट आई थी, जिनका उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा था।

हाइवा ने युवक को रौंदा बदेरा थाना अंतर्गत अमगार गांव के पास तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे 20 वर्षीय युवक सड़क किनारे घूम रहा था, तभी सढ़ेरा माइंस की तरफ जा रहे हाइवा क्रमांक एमपी 19 एचए 3236 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मारकर उसे रौंद दिया। हादसे में सिर कुचल जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक कुछ दूर पर हाइवा छोड़कर भाग निकला। इस दुर्घटना से भड़के ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता की मांग करते हुए 4 घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया। अंतत: नायब तहसीलदार अजीत तिवारी और थाना प्रभारी आरपी पाठक कार्रवाई का भरोसा दिलाया और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपए परिजन को प्रदान किए, तब जाकर ग्रामीण पीछे हटे और लाश को उठाने दिया।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story