चुनाव

ELECTION : दमोह उपचुनाव मे सुबह साढ़े 11 बजे तक हुआ 21 फीसदी मतदान,कोरोना और तापमान का दिखा असर

ELECTION : दमोह उपचुनाव मे सुबह साढ़े 11 बजे तक हुआ 21 फीसदी मतदान,कोरोना और तापमान का दिखा असर
x
दमोह (Election) :  एमपी के दमोह विधानसभा में उपचुनाव के लिये शनिवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया। सुबह 11ः30 बजे 21.43 फीसदी मतदान हो चुका था। 9 बजे तक 8.24 प्रतिशत वोट डल गये थे। 

दमोह (Election) : एमपी के दमोह विधानसभा में उपचुनाव के लिये शनिवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया। सुबह 11ः30 बजे 21.43 फीसदी मतदान हो चुका था। 9 बजे तक 8.24 प्रतिशत वोट डल गये थे।
मॉकपोल में समय लगने एंव कई स्थानों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई। इससे मतदान शुरू होने में देरी हुई।

मतदाताओं में दिखा उत्साह

मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की संख्या काफी कंम रही। शुरुआती दौर में कम लोग केंद्रों पर पहुंचे। केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से मतदाता का तापमान जांचा गया। इसके अलावा मास्क व ग्लब्ज पहनाए और फिर मतदाता ने अपना वोट डाला। मतदान शाम 7 बजे तक चलेगा।

2 लाख 39 हजार मतदाता कर रहे विधायक का चुनाव

दमोह विधानसभा उपचुनाव में 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता शामिल होंगे। इनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरुष और 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएं, 8 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं मतदाताओं में 80 वर्ष से अधिक उम्र के 2 हजार 647 मतदाता और 1 हजार 28 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। सर्विस मतदाताओं की संख्या 129 और पोस्टल बेलेट से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 437 है।

तैनात है सुरक्षा कंपनिया

मतदान प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा इंतजाम में कंपनियां सुरक्षा तैनात की गई हैं। उप निर्वाचन के लिए 3 सीएपीएफ, 2 एसएएफ की कंपनियां, 859 डीपीएफ, 413 होम गार्ड और 359 एसपीओ तैनात किए गए हैं। साथ ही 219 स्थानों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों के रूप में 123 मतदान केंद्र चिह्नित हैं।

Next Story