उत्तरप्रदेश

UP में कानून का खौफ नहीं, हाथरस में एक और दुष्कर्म, अब 6 साल की मासूम को शिकार बनाया, मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
UP में कानून का खौफ नहीं, हाथरस में एक और दुष्कर्म, अब 6 साल की मासूम को शिकार बनाया, मौत
x
लखनऊ. UP में जैसे अपराधियों को क़ानून का खौफ ही नहीं रह गया हो. हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की आग पूरी देश में थमी नहीं कि एक बार फिर उसी ज

लखनऊ. UP में जैसे अपराधियों को क़ानून का खौफ ही नहीं रह गया हो. हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले की आग पूरी देश में थमी नहीं कि एक बार फिर उसी जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आ गया है. इस बार दुष्कर्मी ने 6 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया है. मासूम की मौत हो चुकी है.

मध्यप्रदेश / नवविवाहिता के साथ दबंगों ने किया गैंगरेप, 3 गिरफ्तार, 4 फरार

बता दें हाथरस में दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. इस बार 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया है, जिससे बच्ची की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने फ़ौरन ही मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन लोग भड़के हुए हैं. रास्ते जाम कर दिए गए हैं. सरकार के खिलाफ नारे लग रहें हैं. पुलिस अमला मौके पर मौजूद है एवं परिजनों को समझाने की कोशिश में जुटा हुआ है.

UP में कानून का खौफ नहीं, हाथरस में एक और दुष्कर्म, अब 6 साल की मासूम को शिकार बनाया, मौत

उत्तरप्रदेश का हाथरस इन दिनों राजनीति का केंद्र भी बन गया है. कुछ दिनों पूर्व हुई गैंगरेप और हत्या पर विपक्ष सरकार पर हावी है. लगातार योगी सरकार की किरकिरी हो रही है. इसके बाद एक और रेप की घटना ने समूचे देश को शर्मसार कर दिया है.

राहुल गाँधी एवं प्रियंका गाँधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. इधर, सरकार ने हाथरस गैंगरेप एवं हत्या मामले में कई प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

सरकार पर बिफरी मायावती

मायावती ने मंगलवार सुबह दो ट्वीट किए है. पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा है कि 'हाथरस काण्ड की आड़ में विकास को प्रभावित करने हेतु जातीय व साम्प्रदायिक दंगा भड़कानेे की साजिश का विपक्ष पर लगाया गया यूपी सरकार का आरोप सही या चुनावी चाल, यह समय बताएगा, किन्तु जनमत की माँग कि हाथरस काण्ड के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पर सरकार ध्यान केन्द्रित करे तो बेहतर.'

https://twitter.com/Mayawati/status/1313313541865177088

राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में जवान शहीद

दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा 'वैसे हाथरस काण्ड को लेकर पीड़िता परिवार के साथ जिस प्रकार का गलत व अमानवीय व्यवहार किया गया उससे देश भर में काफी रोष व आक्रोश. सरकार अब भी गलती सुधारे व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए गंभीर हो वरना जघन्य घटनाओं को रोक पाना मुश्किल होगा.'

https://twitter.com/Mayawati/status/1313313543534510080

यहाँ क्लिक कर हमारा Facebook Page Like करें

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story