उत्तरप्रदेश

अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रामलला का दावा सही, रामजन्मभूमि न्यास को सौंपी विवादित जमीन, मुस्लिम पक्ष को

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:10 AM GMT
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, रामलला का दावा सही, रामजन्मभूमि न्यास को सौंपी विवादित जमीन, मुस्लिम पक्ष को
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

11:17 IST रामजन्मभूमि न्यास को मिलेगी विवादित जमीन

  • सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे पुराने केस में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस फैसले में कोर्ट ने विवादित जमीन का हक रामजन्मभूमि न्यास को दिया है. जबकि मुस्लिम पक्ष यानी सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में ही दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.

11:07 IST मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन

  • कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मुस्लिम पक्ष को वैकल्पिक जमीन दी जाए. यानी कोर्ट ने मुस्लिमों को दूसरी जगह जमीन देने का आदेश दिया है.

11:01 IST जमीन पर दावा साबित करने में मुस्लिम पक्ष नाकाम

  • कोर्ट ने फैसले में कहा कि मुस्लिम पक्ष जमीन पर दावा साबित करने में नाकाम रहा है.

10:57 IST आस्था के आधार पर मालिकाना नहीं- कोर्ट

  • कोर्ट ने फैसले में कहा कि आस्था के आधार पर जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया जा सकता. साथ ही कोर्ट ने साफ कहा कि फैसला कानून के आधार पर ही दिया जाएगा.

10:49 IST मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की पुख्ता जानकारी नहीं

  • कोर्ट ने ASI रिपोर्ट के आधार पर अपने फैसले में कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने की भी पुख्ता जानकारी नहीं है.

10:42 IST निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज

  • सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि अखाड़े का दावा लिमिटेशन से बाहर है.

10:41 IST 1949 में रखी गईं मूर्तियां

  • अयोध्या पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई फैसला पढ़ रहे हैं. इस दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि 1949 में मूर्तियां रखी गईं.

10:31 IST फैसले की कॉपी पर जजों ने किए दस्तखत 10:28 IST कोर्ट रूम में सभी पक्षकार मौजूद 10:14 IST सुप्रीम कोर्ट पहुंचे CJI 09:58 IST CJI कोर्ट के बाहर वकीलों का जमावड़ा 09:45 IST कोर्ट पहुंचे तुषार मेहता 09:43 IST शिया वक्फ बोर्ड के वकील ने क्या कहा 09:23 IST चार सूट पर फैसला सुनाएगी बेंच 09:14 IST कोर्ट में क्या होगा 08:53 IST सुप्रीम कोर्ट इलाके में धारा 144 08:39 IST फैसले से पहले क्या बोले निर्मोही अखाड़ा के वकील 08:34 IST 2010 में आया था इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला 08:23 IST इन पांच जजों ने की सुनवाई 08:10 IST फैसले के बाद AIMPLB की प्रेस कॉन्फ्रेंस 07:59 IST 40 दिन लगातार चली सुनवाई 07:45 IST अजमेर दरगाह दीवान ने भी की अपील 07:42 IST नोएडा में धार्मिक स्थलों की चेकिंग 07:38 IST भागवत ने की शांति की अपील

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story