Akshay Kumar ने 2021-2022 में बढ़ा दी इतनी फीस की प्रोड्यूसर भी रह गए दंग…
बॉलीवुड के माने-जाने एक्टर Akshay Kumar इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मो में व्यस्त है. जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने 2021 से अपने फिल्मो की फीस बढ़ा दी है. जहां सभी एक्टरो की लॉकडाउन के बाद फीस कम हो गई है. वही अक्षय ने अपनी फीस इतनी बढ़ा ली है कि सुनने वालो के होश उड़ गए थे.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो एक्टर है जो कभी खुद को खाली नहीं होने देते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय एक भी दिन बर्बाद नहीं करते और दिन-रात मेहनत करते है। अक्षय कुमार की फिल्मे एक साल में कम से कम 4-5 जरूर रहती है. वही दूसरे एक्टर साल में एक ही फिल्म दे पाते है.
Salman राजस्थान पहुंचते ही इस महिला से मिलने के लिए हो जाते हैं बेताब, वजह जान रह जाएंगे दंग
साल 2021 में नए साल की शुरुआत हो रही है. इसी बीच अक्षय कुमार की फिल्म भी रिलीज होने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 के बाद अक्षय की फिल्म 2022 में भी आनी है. अभी हाल ही में खबर आ रही थी की अक्षय ने अपनी फीस बढाकर 99 करोड़ से 117 करोड़ कर दी थी.

अभी हाल ही में खबर आ रही है की अक्षय ने 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मो के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 135 करोड़ रुपये करने वाले है. सूत्रों के मुताबिक अक्षय फिल्मो में अपनी फीस खुद तय करते है. ऐसे में प्रोड्यूसर भी अक्षय को लेने में कोई कमी नहीं करते है.
कभी सलमान की इस हिरोइन को भीड़ देख हो गई थी बेकाबू, फिर एक्ट्रेस ने..
माधुरी दीक्षित ने इस सुपरस्टार को दिया था धोखा, फिर एक्टर ने जो कदम उठाया वह सबको कर देगा हैरान
जब ऐश्वर्या राय ऋतिक संग किसिंग सीन देकर फंस गई थी विवादों में, बच्चन फैमिली ने भी जताई थी नाराजगी
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like