एंटरटेनमेंट

फिल्म रंग दे बसंती में सैफ की बहन के साथ किसिंग सीन देते समय आर माधवन का हो गया था बुरा हाल, यह थी वजह

Manoj Shukla
3 Aug 2021 7:44 PM GMT
फिल्म रंग दे बसंती में सैफ की बहन के साथ किसिंग सीन देते समय आर माधवन का हो गया था बुरा हाल, यह थी वजह
x
बाॅलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। जिसमें थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु, रंग दे बसंती जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

फिल्म रंग दे बसंती में आर माधवन (R Madhavan) ने पहला किसिंग सीन दिया था। यह सीन सैफ की बहन सोहा अली खान के साथ था। हाल ही में आर माधवन ने खुलासा किया कि सैफ को यादकर किसिंग सीन देते समय उनका गला सूख गया था।

मुम्बई। बाॅलीवुड अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। जिसमें थ्री इडियट्स, तनु वेड्स मनु, रंग दे बसंती जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। रंग दे बसंती फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हाल ही में आर माधवन ने फिल्म के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ओटोबायोग्राफी ‘ द इंट्रेंजर इन द मिरर, में खुलासा किया जब वह रंग दे बसंती फिल्म में सोहा अली खान के साथ रोमेंटिक सीन की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान वह काफी नर्वस थे। इस दौरान उन्हें लगातार सोहा के भाई सैफ की याद आ रही थी।

आगे आर माधवन ((R Madhavan)) लिखते हैं कि इस दौरान मेरे मन में बस यही ख्याल आ रहा था कि वो थे सैफ। जिनके साथ मैंने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में साथ काम किया। जिसमें हम एक-दूसरे के दुश्मन थे। जब मैं रंग दे बसंती फिल्म में सोहा के साथ किसिंग सीन को शूट कर रहा था तो सैफ का ख्याल मेरे मन में आ जाता था। जिससे मेरा गला सूख गया था। लेकिन मुझे यह शो करना था कि मैं एक आइडल बाॅयफ्रेंड हूं। आर माधवन कहते है कि यह मेरा पहला किसिंग सीन था।

यह रोल किया गया था आॅफर

आर माधवन ((R Madhavan)) बताते हैं कि रंग दे बसंती फिल्म में उन्हें सबसे पहले करण सिंघानिया का रोल आॅफर हुआ था। जिसे बाद में तमिल अभिनेता सिद्धार्थ ने निभाया। तो वहीं लेफ्टीनेंट अजय राठौर के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद वह नहीं बल्कि शाहरूख खान थे। बता दें कि रंग दे बसंती फिल्म 26 जनवरी 2006 में रिलीज हुई थी। जिसमें प्रमुख रूप से आमिर खान, शरमन जोशी, कुणा कपूर, तमिल एक्टर सिद्धार्थ ने अहम किरदार निभाया था। फिल्म को निर्देशित राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Next Story