रीवा

रीवा में मिलें 126 नए कोरोना मरीज, संक्रमण के चलते न्यायाधीश की मौत

Aaryan Dwivedi
15 April 2021 8:53 PM GMT
रीवा में मिलें 126 नए कोरोना मरीज, संक्रमण के चलते न्यायाधीश की मौत
x
Rewa Coronavirus News / रीवा. पिछले 24 घंटे में रीवा जिले में 126 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं जिले के एक न्यायाधीश की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होने की भी खबर है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 38 मौत हो चुकी है. 

Rewa Coronavirus News / रीवा. पिछले 24 घंटे में रीवा जिले में 126 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं जिले के एक न्यायाधीश की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होने की भी खबर है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 38 मौत हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिला एवं सत्र न्यायालय में बतौर सिविल जज पदस्थ एक 35 वर्षीय न्यायाधीश की कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को मौत हो गई है. न्यायाधीश की मृत्यु होने के बाद समूचा न्यायालय शोक की लहर में डूब गया है.

बताया जा रहा है कि न्यायाधीश हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थें और संजय गाँधी अस्पताल रीवा में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई है.

गुरुवार को मिलें 126 नए संक्रमित

इधर, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले भर में 126 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हांलाकि इसके पहले बुधवार को 205 एवं मंगलवार को 211 संक्रमित मिले थें. गुरुवार को मिलें 126 संक्रमित 732 लोगों की जांच में से निकले पॉजिटिव मामले हैं.

जबकि शहरी क्षेत्र में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जबकि गोविंदगढ़ - 12, नईगढ़ी - 2, गंगेव - 11, रायपुर कर्चुलियान - 20, मऊगंज - 0, हनुमना - 2, जवा - 6, त्योंथर - 3, सिरमौर - 16 संक्रमित मिले हैं.

अब तक 5,809 संक्रमित

जिले में अब तक कुल 5,809 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 4,587 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि संक्रमण के चलते 38 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,184 लोगों का अभी इलाज जारी है.

26 अप्रैल तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये संपूर्ण रीवा जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है.

जारी आदेश के अनुसार पूरे जिले में 15 अप्रैल 2021 गुरूवार को प्रात: 6 बजे से 23 अप्रैल 2021 को शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा. पूर्व में जारी 9 अप्रैल के आदेश के अनुसार 23 अप्रैल शुक्रवार को शाम 6 बजे से 26 अप्रैल सोमवार को सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू यथावत रहेगा.

Next Story