टेक और गैजेट्स

Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, 29 जून से Flipkart में होगा अवेलेबल, जानिए फीचर्स एंड स्पेक्स

Samsung Galaxy F13
x
Samsung ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन Samsung Galaxy F13 बुधवार को लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy F13 Price, Features And Specifications In Hindi: Samsung भारत में एक बेहद विश्वसनीय और फेमस स्मार्ट फ़ोन ब्रांड है। Samsung अपने कस्टमर्स के लिए नए नए स्मार्ट फ़ोन्स लॉन्च करता रहता है। एक बार फिर सैमसंग ने अपना नया बजट फ्रेंडली स्मार्ट फ़ोन Samsung Galaxy F13 बुधवार को लॉन्च किया है। Samsung ने स्मार्ट फ़ोन के दो वेरिएंट 4GB+ 64GB और 4GB+128GB में लॉन्च किया है।

4GB+ 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपय तो 4GB+128GB वाले वेरिएंट को 12,999 रुपय रखी गई है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट पर 29 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Samsung Galaxy F13 Features And Specifications In Hindi

  • Samsung Galaxy F13 में 6.6" इंच यानि 16.62 cm का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस में डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 (Gorilla Glass 5) दिया गया है।
  • Samsung Galaxy F13 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा।
  • इसमें ऑटो डाटा स्विचिंग (Auto Data Switching) का शानदार फीचर, सीमलेस स्ट्रीमिंग के लिए दिया गया है।
  • Samsung Galaxy F13 में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है।

Samsung Galaxy F13 Camera:

  • अगर कमरे के बात करें तो Samsung Galaxy F13 तीन रियर कमरों के साथ आएगा।
  • Samsung Galaxy F13 का मैन कैमरा 50MP का दिया गया है, साथ ही इसके 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस युक्त कैमरा दिया गया है और 2MP लेंस का डेप्थ कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F13 Colours:

  • Samsung Galaxy F13 तीन शानदार कलर ऑप्शन में आएगा। जो हैं वॉटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाईट स्काई ग्रीन।
Next Story