टेक और गैजेट्स

धांसू फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा OnePlus 10T, इंटरनेट पर स्पेक्स वायरल

one plus 10t smartphones
x
OnePlus 10T Smart Phone Features And Specifications: वनप्लस लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी है। बता दें की वनप्लस अपना धमाकेदार स्मार्टफ़ोन OnePlus 10T को जल्द ही लॉन्च कर सकता है।

OnePlus 10T Smart Phone Features And Specifications: वनप्लस लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी है। बता दें की वनप्लस अपना धमाकेदार स्मार्टफ़ोन OnePlus 10T को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 10T स्मार्टफ़ोन की डिज़ाइन के अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी इंटरनेट में लीक हो गए हैं। आइये जानते हैं इनसे जुडी हर जानकारियां..

OnePlus 10T Design हुई लीक

जैसा कि लीक हुए रेंडर्स में देखा गया है, OnePlus 10T Smartphone के फ्रंट पैनल पर बीच में स्थित पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जबकि स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले दिया गया है, इसमें अन्य मॉडलों की तुलना में मोटा नॉच भी दिया गया है।

OnePlus 10T Specifications

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 10T 6.7-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। जो 120Hz refresh rate को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Plus Gen 1 आएगा, मतलब फ़ोन पावरफुल होने वाला है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में 4,800 एमएएच की बैटरी होने की बात कही गई है जो 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, OnePlus 10T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (In display fingerprint scanner) और स्टीरियो स्पीकर के साथ आ सकता है।

OnePlus 10T स्मार्टफोन, पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 10T में प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि OnePlus 10T में सेकेंडरी कैमरा 16 MP और तीसरा के कैमरा 2MP का होगा। फ्रंट पैनल पर, OnePlus 10T में 32MP का सेल्फी शूटर कैमरा होने की बात कही गई है।

Next Story