Reliance Jio ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 जनवरी 2021 से मिलेगी सभी नेटवर्क पर यह फ्री सुविधा
Reliance Jio जब से मार्केट में आया है तभी से सभी नेटवर्क कंपनी के होश उड़ हुए हैं। एक समय तो Reliance Jio सभी कंपनियों की कमर तोड़ दी थी। लेकिन बीच में ट्राई के नियमों को ध्यान में रखते रिलायंस जियो ने अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए कुछ चार्जेस एप्लाई कर दिया था।

जिसके चलते सभी नेटवर्क कंपनियों की जान में जान आई। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Reliance Jio अब 1 जनवरी 2021 से दोबारा से यह सर्विस फ्री करने जा रहा है। यानी कि कुल मिलाकर अब पहले की तरह जियो यूजर्स सभी नेटवर्क पर फ्री में बात कर सकेंगे। अब जियो यूजर्स को किसी अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
सैमसंग के इन SMARTPHONES की कीमत में कटौती, अब होगी इतनी कीमत…
ऐसा नहीं किया तो नए साल से नहीं कर पाएंगे किसी को कॉल! Twitter, WhatsApp समेत इन पर होने जा रहें हैं बड़े बदलाव
बता दें कि सितम्बर साल 2019 को ट्राई ने बिल एण्ड कीप सिस्टम को लागू करने की टाइमलाइन को बढ़ाकर 1 जनवरी साल 2020 कर दिया था। जिसके बाद जियो के पास Off Net Voice काॅल के लिए आईसीयू चार्ज के बराबर पैसे वसूलने का Option बचा था। लिहाजा रिलायंस ने यह अश्वस्त किया था कि यूजर्स को ट्राई द्वारा IUC चार्ज हटाने तक यह चार्ज पे करना पड़ेगा।