टेक और गैजेट्स

JIO का नया धमाका, अब इतने रुपए में रोज पाये 3GB डाटा, जानिए प्लान की डिटेल्स

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT
JIO का नया धमाका, अब इतने रुपए में रोज पाये 3GB डाटा, जानिए प्लान की डिटेल्स
x
JIO ने किया एक और धमाका, अब इतने रुपए में रोज पाये 3GB डाटा, जानिए प्लान की डिटेल्स JIO ने अपने ग्राहकों के लि एक और धमाकेदार प्लान लॉन्च

JIO का नया धमाका, अब इतने रुपए में रोज पाये 3GB डाटा, जानिए प्लान की डिटेल्स

JIO ने अपने ग्राहकों के लि एक और धमाकेदार प्लान लॉन्च किया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो घर से काम कर रहे हैं और जिन्हें दिन भर में ज्यादा डाटा की दरकार होती है। 999 रुपए के इस प्लान में 3GB डाटा रोज मिलेगा। यह हाई स्पीड डाटा होगा, जिसके खत्म होने के बाद 64 KBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड इंटनरेट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिन की है। JIO से JIO पर कॉलिंग पूरी तरह फ्री हैं ही। JIO से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। हर दिन 100 एसएमएस कर सकेंगे।

लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा सकता है, इन्हे मिल सकती है इजाजत

डाटा खत्म होने की चिंता नहीं

JIO के इस प्लान का फोकस भी वो लोग हैं, जो वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम कर रहे हैं। इस प्लान में डाटा खत्म होने की चिंता बगैर घर से ऑफिस का काम किया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान JIO ने अपने बड़े प्लान पर ध्यान दिया है।

999 रुपए के प्लान की खूबियां

वॉइस: JIO से JIO और लैंडलाइन पर अनलिमिटेड तथा पूरी तरफ फ्री

JIO से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग: 3000 मिनट

डाटा: अनलिमिटेड डाटा (3जीबी प्रति दिन हाई स्पीड डाटा, इसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड पर अनलिमिडेट डाटा)

एसएमएस: 100 एसएमएस प्रति दिन

वैधता: 84 दिन

इससे पहले... 200 रुपए महीने में 2GB डेटा रोज

इससे पहले कंपनी ने Jio का सालाना प्लान लॉन्च किया था। इममें महज 2399 रुपए चुकाने पर हर रोज 2GB डाटा दिया जा रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स 200 रुपए महीना खर्च कर 2GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एड ऑन पैक में डेली डाटा कैपिंग नहीं रहेगी। मतलब दिन का 2GB खत्म होने के बाद भी स्पीड कम नहीं होगी। इस प्लान में 33 फीसदी अधिक डाटा दिया जा रहा है। इससे पहले Jio का सालाना प्लान 2121 रुपए का था और 1.5GB डेटा रोज मिलता था। अब इसे बढ़ाकर 2399 रुपए कर दिया गया है, साथ ही डेटा 2GB प्रति दिन कर दिया गया है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story