अमेरिकी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल इंक के इस साल लांच होने वाले आइफोन मॉडलों की कीमत कम रहने की संभावना है। एक प्रमुख एनालिस्ट का अनुमान है कि इनकी न्यूनतम कीमत 600 डॉलर (करीब 40,000 रुपये) रखी जा सकती है।

ताईवानी बिजनेस ग्रुप केजीआइ सिक्योरिटीज से जुड़े प्रमुख एनालिस्ट ची कुओ ने हाल में एक रिसर्च नोट में कहा कि ऐपल इस साल तीन आइफोन लांच कर सकती है। 6.1 इंच एलसीडी आइफोन, 5.8 इंच ओएलईडी और 6.5 इंच ओएलईडी आइफोन प्लस मॉडल लांच किए जा सकते हैं।

एनालिस्ट के अनुसार इनमें दो मॉडलों की कीमत पिछले साल लांच हुए बहुचर्चित आइफोन एक्स से काफी कम रखी जा सकती है। हालांकि आइफोन एक्स सीरीज के नए मॉडल 6.5 इंज ओएलईडी मॉडल की कीमत ज्यादा रह सकती है।

इसकी कीमत 900 से 1000 डॉलर के बीच तय की जा सकती है। ये तीनों आइफोन सितंबर में लांच किए जा सकते हैं। कंपनी ने आइफोन एक्स, आइफोन 8 और आइफोन 8प्लस भी पिछले साल सितंबर में ही पेश किए गए थे। हालांकि इनकी बाजार में सप्लाई अक्टूबर व नवंबर में भी नहीं पहुंच पाई थी।