अध्यात्म

Chanakya Vachan: अगर चाहते हैं आपके घर कभी न आए गरीबी तो इनका करें दान

chanakya niti
x

Chanakya Vachan: आचार्य चाणक्य की बताई हुई बातें मिथ्या नहीं हो सकती क्योंकि उनकी बातें अपने आप में जांची परखी 24 कैरेट सोने की भांति शुद्ध होती हैं। आचार्य की महानता उनके संबंध में प्रचलित किस्से आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। आचार्य चाणक्य कहते हैं अगर आप चाहते हैं कि आपके घर गरीबी भूलकर भी न आए तो कुछ खास चीजों का दान करने के लिए कहते हैं। आइए जाने आचार्य चाणक्य की दान के संबंध में कही गई बातें।

विद्या का दान

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दान में दी जाने वाली वस्तुएं समय के साथ कम हो सकती हैं। लेकिन विद्या का दिया हुआ दान कभी कम नहीं होता। उनका कहना है कि विद्या सबसे बड़ा धन है अगर हो सके तो विद्या का दान करना चाहिए। क्योंकि यह दान करने के बाद बढ़ता ही जाता है। उनका कहना है कि जिस व्यक्ति के पास विद्या नामक धन होगा उसके घर कभी भी गरीबी नहीं पहुंच सकती। या यूं कहें कि विद्वान व्यक्ति से गरीबी कोसों दूर रहती है।

पात्र व्यक्ति को करें दान

आचार्य चाणक्य का कहना है कि विद्या का दान सबसे बड़ा दान है लेकिन यह दान भी पात्र व्यक्ति को करना चाहिए। विद्या का सुपात्र व्यक्ति ही सफल उपयोग और प्रयोग कर सकता है। विद्या का दान उसे ही करना चाहिए जिसकी विद्या के प्रति पूरी इच्छा और श्रद्धा हो। ऐसे व्यक्ति विद्या का सदैव आदर और सदुपयोग ही करते हैं।

क्यों महत्वपूर्ण है विद्या

चाणक्य कहते हैं कि दान तो बहुत है। जैसे अन्न दान, वस्त्र दान, भू-दान आदि। लेकिन यह सभी दान ग्रहण करने के बाद उसके पास कभी नहीं टिकता एक ना एक दिन समाप्त ही होता है। लेकिन विद्या का दान कभी समाप्त नहीं होता। उनका कहना है कि दान में दी गई चीजें सिर्फ एक व्यक्ति एक परिवार का भला कर सकती हैं। लेकिन अगर सार्थक शिष्य को विद्या का दान कर दिया जाए तो वह पूरे समाज, देश का भला करता है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story