सीधी

Sidhi News: कोरोना लेखाजोखा में भारी लापरवाही, जीवित को बता दिया मृत

Sidhi News: कोरोना लेखाजोखा में भारी लापरवाही, जीवित को बता दिया मृत
x
सीधी / Sidhi: मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर से आमजन परेशान हुए। कई लोगों को असमय जान गवानी पडी।

सीधी / Sidhi: मध्य प्रदेश में कोरोना के कहर से आमजन परेशान हुए। कई लोगों को असमय जान गवानी पडी।

वही सीधी में कोरोना रोगी के मौत का एक अजीब मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमण के बाद होम आइसुलेट हुए करीब 7 जीवित लोगों को मृत घोषित कर दिया।

जारी लिस्ट की जानकारी होने के बाद मृत घोषित जीवित लोगों ने मामले की शिकायत विभाग में की है। वही विभाग में पहुचकर लोगों ने अपना आधार और वोटर आईडी कार्ड दिखाकर अपने जीवित होने का प्रमाण प्रस्तुत किया।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया जिला सीधी से 2 जून को एक सूची वायरल हुई। जिसमें 7 जिंदा लोगों को मृत बताया गया।

इसी सूची को देखने के बाद जिंदा लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। लोगों द्वारा इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला आधिकारियो को दी गई।

कलेक्टर तथा सीएमएचओ ने कहा नहीं है जानकारी

इस मामले में जब कलेक्टर से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका कहना था कि उन्हे शिकायत नही मिली है। साथ ही सीएमएचओ से बात करने की बात कही गई।

वहीं सीएमएचओ ने भी मामले के सम्बंध में अनभिज्ञता जाहिर की। उनका कहना था किसी को मृत घोषित नहीं किया गया।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story