भोपाल

गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, उज्ज्वला योजना की निकली हवा...

भोपाल। लगातार बढ रहे गैस सिलेंडर के दाम में उज्जवला योजना की हवा निकल गई है। हालत यह है कि गैस के दाम बढने से लोगे के पूरे घर का बजट ही गडबडाया हुआ है। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल्य जिलों में 95 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं जिन्होने गैस नही भरवाया है।

भोपाल। लगातार बढ रहे गैस सिलेंडर के दाम में उज्जवला योजना की हवा निकल गई है। हालत यह है कि गैस के दाम बढने से लोगे के पूरे घर का बजट ही गडबडाया हुआ है। मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल्य जिलों में 95 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं जिन्होने गैस नही भरवाया है।

रसोई गैस की कीमतों में रहे इजाफे से उज्ज्वला के हितग्राही सिलेंडर भरवाना उनके बस की बात नहीं रही। एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चैथी बार बढ़े हैं। लोगों को समझ में नही आ रहा है कि यह महंगाई कहां जाकर रूकेगी।

उज्ज्वला के कई हितग्राही तो चूल्हे पर लौट आए हैं। गरीब परिवारों की माने तो उनका कहना है कि अब गैस भरवाना उनके बस की बात नही है। आज हर चीज के दम आसमान छू रहे हैं। रोज कमाने और खाने वालों की तो शामत आ गई है।

आदिवासी बहुल जिलों में कई परिवार के लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर रखा हुआ है। कोई इसकी सुध लेने वाला नही है। पैसा है नही कि उसकी ओर भी देखे। वही लोगो का यह भी कहना है कि हफ्ते दस दिन में साफ कर लेते हैं। इसका उपयोग न होने से इसकी देखरेख करना झंझंट का काम है।

उज्जवला योजना के सम्बंध में लोगोे द्वारा कहा जाता है कि सरकार ने तो बहुत विज्ञापन दिखाए। जिसमें कहा गया कि सरकार ने रसोई से धुंआ हटाने के लिए काम किया है। मां की आख धुंए से जलती थी। खराब हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री ने यह योजना शुरू की लेकिन इसे बीच में छोड दिया।

लोगांे का कहना है कि क्या सरकार कोई ऐसी व्यवसस्था नहीे कर सकती है कि जिससे उज्जवला के हितग्राहियों को पुराने रेट पर गैस मिले। लेकिन शायद सरकार यह भूल गई है कि उज्जवला के उपभोक्ता गैस कैसे भरवाएंगे।

Next Story