सीधी

सीधी: नेत्रहीन बनकर शासन की योजनाओं का ले रहे लाभ, जांच के आदेश

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:58 AM GMT
सीधी: नेत्रहीन बनकर शासन की योजनाओं का ले रहे लाभ, जांच के आदेश
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नेत्रहीन को सीधी परिवहन विभाग जारी किया ड्राईविंग लाइसेंस संयुक्त संचालक रीवा ने जिला कलेक्टर को दिये जॉच के आदेश सीधी । राजीव कुमार पाण्डेय पिता सुधाकर प्रसाद पांडे ग्राम निवासी कुआ तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी पर रामकरण पाठक पिता राम प्रताप पाठक निवासी महाजन टोला गड्डी द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रीवा, संयुक्त संचालक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण रीवा संभाग से व्यक्तिगत मिलकर संमपूर्ण घटना क्रम से अवगत कराया साथ ही लिखित रूप में आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है किस प्रकार एक व्यक्ति नेत्रहीन बन कर शासन की योजनओं का लाभ ले रहा हैं वहीं आपराधिक प्रवृत्ति होने के कारण अपराधों को कारित करता है। जिस पर उचित व त्वरित कार्यवाही अति आवश्यक है।
आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज करायी गई है कि राजीव कुमार पाण्डेय के पास कई निवास प्रमाण पत्र हैं जिनका गलत उपयोग किया जा रहा है, साथ ही जिला परिवहन कार्यालय सीधी में जहॉ परीक्षा को पास करके डीएल बनवाने में सफल होता है। वहीं रीवा के नि:शक्त महाविद्यालय में अंधा बन कर के शिक्षा अर्जन कर रहा है। आवेदक द्वारा सक्षम अधिकारीयों से निवेदन करते हुए बताया गया है कि क्या एक व्यक्ति एक समय में ७० प्रतिशत से ज्यादा विकलांग बन जाये वहीं दूसरे क्षण जिला परिवहन कार्यालय में सौ प्रतिशत शरीरिक रूप से स्वास्थय बन सकना क्या संभव है। प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर स्पष्ट रूप से प्रमाणित होता है कि य तो आरोपी झूठा है या फिर पैसों के दम पर सरकारी अमले को गलत रिर्पोट बनाने के लिये बाध्य किया गया है। आपको बताते चलें कि राजीव कुमार पिता सुधाकर प्रसाद पांडे पूर्व निवासी ग्राम कुआ तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी वर्तमान समय में महाजन टोला गड्डी रोड वार्ड क्रमांक 40 में निवासरत हैं। जहॉ पड़ोसी निवासी आवेदक रामकरण पाठक पिता रामप्रताप पाठक निवासी महाजन टोला गड्डी रोड वार्ड क्रमांक 40 ने लिखित शिकायत के माध्यम से आयुक्त महोदय रीवा संभाग को बताया कि श्री पाण्डेय झूठे कागजी आधारों पर नेत्रहीन व्यक्ति बनकर विकलांग प्रमाण पत्र बनावा कर नेत्रहीन विकलांग महाविद्यालय रीवा से प्रवेश लेकर फर्जी तौर से शिक्षा ग्रहण कर फर्जी तरीके से अंकसूची प्राप्त करने के विषय में उचित कार्यवाही की जाए । आवेदक द्वारा बतायाा गया कि वह पुलिस अधीक्षक रीवा के सामने वीडियो प्रस्तुत किया गया है जिसमें तथाकथित ७० प्रतिशत विकलांक फर्राटा भरते हुए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बीच बाजार में चलाता है। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक रीवा से अपने जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाब बनाया जा रहा है साथ ही धमकी दी गयी है कि अगर शिकायत वापस नहीं होने की दशा में जान से हाथ धो बैठो गे।
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story