सीधी

विंध्य : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानिये क्या है मामला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:57 AM GMT
विंध्य : अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जानिये क्या है मामला
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सीधी की अमिलिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लग्जरी वाहन में लोड़ कर परिवहन किए जा रहे करीब चार क्विंटल गांजा जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख रुपए बताई गई है, पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। हालांकि आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत की जा रही है। थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल को शुक्रवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली की गांजे की एक बड़ी खेप चार पहिया वाहन से उड़ीसा से लाई जा रही है, जो रीवा, मऊगंज होते हुए अमिलिया से होकर गुजरने वाली है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपकसिंह द्वारा अपने वरिष्ट अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमोर घाट मूड़ा पहाड़ जो रीवा और सीधी जिले की सीमा है, पर वाहनों की चेकिंग लगाई गई। रात करीब 9.30 बजे सफेद रंग की सफारी वाहन क्रमांक एमपी 19 सीए 3730 वहां पहुंची, पुलिस द्वारा वाहन को रोका गया परंतु पुलिस को देखते ही चालक वाहन को बैक करते हुए पीछे खड़े स्कार्पियो में ठोकर मारकर उसकी की बैक लाइट को तोड़ते हुए अमिलिया की तरफ भाग निकला।

100 डॉयल को दी सूचना थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल द्वारा तुरंत 100 डॉयल को सूचना दी और अमिलिया थाना के सामने घेराबंदी की, साथ ही वाहन का पीछा कर लिया, पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए वाहन चालक सफारी वाहन को सुपेला रोड की तरफ भाग दिया। वाहन का पीछा पुलिस करती रही तो देवगांव के पास सफारी वाहन खड़ी मिली, तस्दीक करने पर पता चला कि वाहन में सवार लोग गाड़ी को खड़ी कर लॉक करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने वाहन का कांच तोड़कर देखा तो वाहन के अंदर करीब चार क्विंटल गांजा, एक-एक किलो का बंडल बनाकर पूरी गाड़ी में रखा था, जिसे थाना प्रभारी द्वारा जब्त किया गया और फरार आरोपियों की तलास में जुट गई है।

गांजा उड़ीसा राज्य से लाया गया पुलिस को वाहन के अंदर गांजा के अलावा एक और वाहन का नंबर प्लेट मिला है, जिसमें वाहन क्रमांक ओडी 15 बीएस 5715 अंकित है। यह नंबर उड़ीसा राज्य के वाहन का है, इससे पुलिस को यह शंका है कि गांजा उड़ीसा राज्य से लाया जा रहा था, और जब उक्त वाहन उड़ीसा राज्य में रहा होगा तो इस नंबर का प्रयोग किय गया होगा, वाहन के मध्यप्रदेश में पहुंचने पर मध्यप्रदेश के वाहन का नंबर प्लेट लगा लिया गया होगा। बहरहाल पुलिस के अनुसार वाहन वास्तविक रूप से मप्र के रीवा जिले का ही होना बताया जा रहा है।

आया इनका नाम उक्त वाहन रीवा जिले के एक सेल्समैन के नाम दर्ज पाया गया है, अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल की टीम उक्त वाहन मालिक तक पहुंच चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन संचालक के अनुसार उसके पास ऐसा कोई वाहन नहीं है, न ही उसे उक्त सफारी वाहन के संबंध में कोई जानकारी ही है। पुलिस को जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि गांजे से लोड जब्त सफारी वाहन पिछले कुछ महीनों में कई बार एक दूसरे के नाम ट्रांसर्फर हुआ है, कुछ दिन पहले यह वाहन सतना जिले के एक व्यक्ति के नाम था। पुलिस का मानना है कि वाहन का फर्जी तरीके से विक्रय होना दर्शाया जा रहा है, पूरे मामले का खुलाशा होने पर वाहन के फर्जी ट्रांसर्फर मामले में भी कई लोगों पर कार्रवाई की संभावना है।<

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story