सीधी

रीवा/सीधी : दो आदतन अपराधी जिसने पुलिस के नाक में कर रखा था दम, पुलिस ने योजना बनाकर ऐसे पकड़ा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:11 AM GMT
रीवा/सीधी : दो आदतन अपराधी जिसने पुलिस के नाक में कर रखा था दम, पुलिस ने योजना बनाकर ऐसे पकड़ा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सीधी। लंबे समय से पुलिस को चकमा देने वाले दो खूंखार अपराधियों को जमोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी सफलता पाई है। पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके खिलाफ रीवा, सीधी में मामले दर्ज थे। ये हर बार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते रहे हैं। लेकिन जमोड़ी पुलिस ने घेराबंदी कर इन दोनो आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। जमोड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग अमोल तिवारी, अभिषेक ङ्क्षसह चंदेल, दीपक ङ्क्षसह उर्फ पप्पू ग्राम बंजारी में मुर्गी फार्म के सामने अंडा की दुकान में बैठे है। अमोल तिवारी अपने पास कट्टा भी रखा है तथा अभिषेक ङ्क्षसह लोहे की धारदार हथियार बका रखा जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हंै। मुखबिर की सूचना पर जमोड़ी थाना प्रभारी अभिषेक ङ्क्षसह परिहार अपने स्टाफ के साथ बताई हुई जगह पर रेड कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही तीनो आरोपी भागने लगे जिन्हे पुलिस ने इनका पीछा किया। जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने इन पर बल प्रयोग करते हुए अपने गिरफ्त में लिया। इनको पकडऩे के दौरान दीपक ङ्क्षसह परिहार उर्फ पप्पू ग्राम बदवार थाना गुढ़ जिला रीवा भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपी अमोल तिवारी पिता स्व.रोहणी प्रसाद तिवारी 19 वर्ष निवासी गाड़ा लोलर ङ्क्षसह हाल मुकाम गोपालदास मंदिर के सामने दक्षिण करौंदिया के पास से एक देशी पिस्टल तथा दो नग जिंदा राउंड जब्त किया गया तथा अभिषेक ङ्क्षसह चंदेल पिता भरतलाल ङ्क्षसह 19 वर्ष निवासी गजरहा थाना बहरी जिसके पास से एक लोहे का धारदार बका जप्त किया गया। अमोल के पास से मिली पिस्टल के बारे में पूंछतांछ की गई तो उक्त पिस्टल अभिषेक सेन थाना अमरपाटन जिला सतना से लिया जाना बताया गया, जो कोरेक्स के केश में जेल में बंद है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अभिषेक ङ्क्षसह, आर.बालेंद्र ङ्क्षसह, रामचरित पांडेय, दिनकर दुबे, आनंद शर्मा का प्रमुख योगदान था। चोरी की बाईक भी बरामद- जमोड़ी पुलिस ने जब आरोपी अमोल तिवारी से कड़ी पूंछतांछ की तो उसने बताया कि साथी राममणि पांडेय के साथ मिलकर जुलाई 2019 में बजाज पल्सर 150सीसी बाईक की चोरी कोटहा सीधी से की गई थी। वहीं एक अन्य मामले में भी खुलाशा किया गया कि जुलाई 2019 में अमोल तिवारी ने अपने साथी दीपक ङ्क्षसह परिहार उर्फ पप्पू के साथ मिलकर अपने साथी राममणि पांडेय के कहने पर इसी पिस्टल से रोहित ङ्क्षसह सेंगर के सीने में गोली मारा था। अभी कुछ दिन पहले अमोल तिवारी व अपने साथियों के साथ मिलकर जमोड़ी खुर्द निवासी आदित्य ङ्क्षसह चौहान को पिस्टल की बट से सिर और नाक में मारकर घायल कर दिया था।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story