सीधी

रीवा के इस क्षेत्र से 3 जिलों को पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई होगी गैस

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:59 AM GMT
रीवा के इस क्षेत्र से 3 जिलों को पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई होगी गैस
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

रीवा। मनगवां में बने आईपीएस स्टेशन से तीन जिलों को गैस की सप्लाई होगी। वहीं एक जिला शहडोल को बुढ़ार से गैस दी जाएगी। गैस पाइपलाइन बिछाने की जिमेदारी आईओसीएल को सौंप दी गई है। हालांकि जिमेदारी मिलने के बाद से कंपनी ने सिर्फ एक मर्ताा ही रीवा का रुख किया है। उसके बाद केन्द्र की इस टीम का पता नहीं चला।

ज्ञात हो कि बुढ़ार से फूलपुर गैस पाइपलाइन रिलायंस कंपनी ने बिछाई है। वर्ष 2016 से गैस भी फूलपुर सप्लाई हो रही है। इसी पाइप लाइन से चार जिलों में गैस सप्लाई करने की योजना है। इसे केन्द्र से हरी झंडी भी मिल गई है। मनगवां के पथरहा भंवार गांव में आईपीएस स्टेशन से तीन जिलों को और बुढ़ार से एक जिले को गैस सप्लाई की जाएगी। इसके लिए केन्द्र ने आईओसीएल को जिमेदारी भी सौंप दी है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड को काम सौंपे एक महीने से अधिक का समय गुजर गया है, लेकिन अब तक निरीक्षण के अलावा कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

सूत्रों की मानें तो कंपनी एक महीने पहले मनगवां पहुंची थी। इंटरमीडिएट पिगिंग स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद टीम वापस लौट गई। अब तक आगे कोई कार्रवाई नहीं बढ़ी है। इतना ही नहीं, स्थानीय स्तर पर आईओसीएल का कार्यालय तक स्थापित नहीं हो पाया है। सुस्त गति से चल रहे कार्य के कारण तय समय पर प्रोजेट के पूरा होने पर असमंजस की स्थिति है।

इन जिलों को होनी है आपूर्ति

बुढ़ार फूलपुर गैस पाइपलाइन से ही चार जिलों को घर घर कनेशन से जोडऩा है। इसमें मनगवां से रीवा, सतना और जबलपुर को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा बुढ़ार से शहडोल को जोडऩे की तैयारी है। फिलहाल सर्वे रिपोर्ट के बाद ही जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। मनगवंा से रीवा तक करीब 50 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

रिलायंस ने मांगा था, नहीं मिला काम

चार जिलों में पाइप लाइन बिछाने के लिए ओपन बिड बुलाई गई थी। इसमें रिलायंस ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन उसे रिजेट कर भारत सरकार की पेट्रोलियम एजेंसी को पाइप लाइन बिछाने की जिमेदारी सौंप दी गई है। हालांकि इसका काम अब तक सुस्त गति से चल रहा है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story