बिज़नेस

Gmail करते है इस्तेमाल तो पढ़ ले ये खबर

Gmail करते है इस्तेमाल तो पढ़ ले ये खबर
x
Gmail करते है इस्तेमाल तो पढ़ ले ये खबर ..नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जीमेल (Gmail) इस्तेमाल करने वालो के लिए एक बड़ी खबर आई है. बता दे की दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला चैटिंग ऐप WhatsApp को टक्कर देने के लिए Gmail ने भी चैटिंग ऐप शुरू कर दिया है. 

Gmail करते है इस्तेमाल तो पढ़ ले ये खबर

नई दिल्ली: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच जीमेल (Gmail) इस्तेमाल करने वालो के लिए एक बड़ी खबर आई है. बता दे की दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला चैटिंग ऐप WhatsApp को टक्कर देने के लिए Gmail ने भी चैटिंग ऐप शुरू कर दिया है.

बता दे की Gmail के यूजर्स को अब मेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के लिए Meet और Room का सपोर्ट दिया जाएगा. नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद Google की तरफ से Hangouts ऐप को बंद किया जा सकता है. अभी तक Gmail यूजर्स hangout के जरिए चैटिंग करते थे.

ऐसे करे इस्तेमाल

-Google के नये चैटिंग फीचर का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर्स को सबसे पहले Gmail ऐप को अपेडट करना होगा.
-इसके लिए एंड्राइड यूजर को Google Play Store और iOS यूजर्स को Apple App स्टोर पर विजिट करना होगा.
-ऐप अपडेट होने के बाद यूजर्स को Gmail ओपन करना होगा, जहां आपको टॉप लेफ्ट स्क्रीन पर सैंडविच बटन पर क्लिक करना होगा. इससे साउंडबार ऑप्शन ओपन हो जाएगा.
इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा.
-यहां अपने पर्सनल एकाउंट को सेलेक्ट करना होगा.
-यहां आपको Chat ऑप्शन दिखेगा, जिसे एनेबल करना होगा.
-इसके बाद Gmail ऐप को रिस्टार्ट कर दें.
-फिर Gmail ऐप के बॉटम में चैटिंग ऑप्शन दिखने लगेगा, जहां यूजर्स आसानी से चैटिंग कर पाएंगे.

Next Story