खेल

Ind vs Eng : मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद इन्हे मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौक़ा, रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग

Aaryan Dwivedi
3 Aug 2021 4:52 PM GMT
Ind vs Eng : मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद इन्हे मिल सकता है इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौक़ा, रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग
x
Ind vs Eng / भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है. भारत के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में उसके ही घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीतने और इतिहास रचने का सुनहरा मौक़ा है. 14 साल से भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में विराट सेना की निगाहें 4 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज पर टिकी है.

Ind vs Eng / भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू होने जा रही है. भारत के पास 14 साल बाद इंग्लैंड में उसके ही घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीतने और इतिहास रचने का सुनहरा मौक़ा है. 14 साल से भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में विराट सेना की निगाहें 4 अगस्त से शुरू हो रही इस सीरीज पर टिकी है.

लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम इंडिया के शुभमन गिल (Shubman Gill), आवेश खान (Avesh Khan) और वाशिंगटन सुंदर (Washington sundar) पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थें. अब चोटिल होने की वजह से मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसी स्थिति में भारत के सामने ओपनिंग की समस्या आ पड़ी है. ऐसे में उनकी जगह लोकेश राहुल (KL Rahul) या अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है जो अभी ‘स्टैंड बाई’ हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन का ड्रीम डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी चुना गया था. हालांकि शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के कारण अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है.

इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट खेलना, इस चुनौती का हर खिलाड़ी इंतजार करता है और अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पास अपनी काबिलियत साबित करने का ये शानदार मौका है.

25 साल के इस युवा खिलाड़ी अभिवन्यु ईश्वरन की प्रेरणा भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. इतना ही नहीं उन्होंने जब भारत ए के लिए खेला तो राहुल उनके कोच थे. बता दें कि ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को आईपीएल 2021 में किसी टीम ने नहीं खरीदा था.

Next Story