साल 2021 में जम्मू-कश्मीर में भारत सरकार का ये काम होगा पूरा, पूरी दुनिया में बजेगा डंका..
जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के रियासी जिले में चिनाब पर दुनिया का सबसे लंबा रेल पुल अगले साल तक पूरा होने की उम्मीद है। यह बात उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल ने कही। रियासी के बुक्कल और कौरी गांवों के बीच 1,315 मीटर लंबा पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर आ रहा है।
BEST EAR-BUDS ON AMAZON

धनुषाकार संरचना बारामूला को उधमपुर, कटरा और काजीगुंड के माध्यम से साढ़े छह घंटे की यात्रा के समय के साथ जम्मू से जोड़ेगी। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने कहा कि उधमपुर -सरीनगर-बारामूला रेल लिंक 2022 तक पूरा हो जाएगा।