राष्ट्रीय

फोन पर पत्नी को 3 तलाक, मामला पहुंचा थाने, जांच....

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर का ताजा मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक पति ने अपनी बीमार पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया। वही महिला ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 27 फरवरी को शाहिद ने अकीला को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिस्ता खत्म कार दिया है।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर का ताजा मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक पति ने अपनी बीमार पत्नी को फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया। वही महिला ने इस मामले की शिकायत थाने में कर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 27 फरवरी को शाहिद ने अकीला को फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिस्ता खत्म कार दिया है।
देश में तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी मुश्लिम समाज में कई लोगों को कानून का भय नही है। आज भी पहले की तरह मनमानी करते हुए तीन बार तलाक कह कर पत्नी से पति पीछा छुडा रहे है।

जानकारी के अनुसार कानून के देश में अमल हुए डेढ़ साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। उसके बाद भी मुश्लिम महिलाओ का तीन तलाक पीछा नही छोड रहा है।

एक बार फिर ताजा मामला राजस्थान के भरतपुर का सामने आया है। जहां अकीला को उसके शौहर शाहिद निवासी गोपालगढ़ ने पत्नी को मोबाइल पर तीन बार तलाक बोला और रिस्ता खत्म करने की घोषणा कर दी।

पहाड़ी थाना इलाके के तहत सतबाड़ी गांव की रहने वाली अकीला का निकाह तीन साल पहले शाहिद के साथ हुआ था। शाहिद गोपालगढ़ थाने के तहत पीरूका गांव का रहने वाला हैं।

फोन पर तलाक कहने के बाद अकीला के मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अकीला के पिता हासिम ने बताया कि अकीला बीमार हुई तो शाहिद पहले उसे पहाड़ी अस्पताल दिखाने ले गया और बाद में अकीला को उसके मायके छोड़ गया। अब अचानक से फोन कर तलाक कह दिया।

Next Story