राष्ट्रीय

बारिश का कहर : हिमाचल और जम्मू में बादल फटने से बिगड़ें हालत, कई राज्यों में अलर्ट जारी

बारिश का कहर : हिमाचल और जम्मू में बादल फटने से बिगड़ें हालत, कई राज्यों में अलर्ट जारी
x
Himachal Pradesh Cloud Brust News / हिमाचल प्रदेश में फटा बदल न्यूज़ : देश में मानसून अब सक्रिय हो गया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharmashala) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बादल फटने की घटना सामने आई है। शिमला (Shimla) सहित कई जिलों में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। 

Himachal Pradesh Cloud Brust News / हिमाचल प्रदेश में फटा बदल न्यूज़ : देश में मानसून अब सक्रिय हो गया है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला (Dharmashala) और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बादल फटने की घटना सामने आई है। शिमला (Shimla) सहित कई जिलों में रविवार रात से भारी बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

उफनाई सरवरी नदी

भारी बारिश के चलते कुल्लू (Kullu) की सरवरी नदी (Sarvari River) भी उफान पर है। इससे किनारे पर बसी झुग्गी बस्तियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी का पानी झुग्गी बस्ती के बीच में बह रहा है। लोगों ने अपनी झुग्गियां खाली करनी शुरू कर दी हैं। शिमला में भारी बारिश के बाद झाकरी (Jhakari) और रामपुर (Rampur) से गुजरने वाला नेशनल हाईवे (National Highway) ब्लॉक हो गया है।

सड़को पर लगी वाहनो की कतार

हिमाचल (Himachal Pradesh) के पर्यटन स्‍थल भागसू नाग (Bhagsu Nag) में कई वाहन बह गए। मंडी-पठानकोट हाईवे (Mandi Pathankot Highway) पर राजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्‍त हो गया है। ऐसे में यहां जाम लग गया है। रामपुर (Rampur) के करीब झाकड़ी में भी तेज बारिश की वजह से रविवार देर रात नेशनल हाईवे बंद हो गया था।

एक माह बाद सक्रिय हुआ मानसून

लगभग एक महीने तक शांत रहा मानसून अब सक्रिय हो गया है। राजस्थान (Rajasthan), पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। बिहार (Bihar) के 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी है। यहां 7.5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story