राष्ट्रीय

IND-ENG T-20 सीरीज: आज धोनी हासिल करेंगे यह खास मुकाम, सचिन हैं सबसे आगे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 5:56 AM GMT
IND-ENG T-20 सीरीज: आज धोनी हासिल करेंगे यह खास मुकाम, सचिन हैं सबसे आगे
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को होने जा रहा है. टीम इंडिया इस समय अपने पूरे फॉर्म में है. उसने पहले ही मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम को उसी के घर में हराकर उसे बैकफुट पर ला दिया है. शुक्रवार को उसके सामने ने केवल कुलदीप यादव की घूमती गेंदों का सामना करने की चुनौती होगी बल्कि उसके गेंदबाजों को लोकेश राहुल को भी काबू में करना होगा. दोनों ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. लेकिन इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले एमएस धोनी एक खास मुकाम हासिल कर लेंगे.

धोनी इस मैच को खेलने के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हों. फिलहाल इस सूची में सचिन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं उनके बाद द वाल के नाम से मशहूर और हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए राहुल द्रविड़ का नंबर आता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो सचिन और द्रविड़ के बीच लंबी लिस्ट है. सचिन के बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने 652 मैच, श्रीलंका के ही कुमार संगकारा 594 मैच, श्रीलंका के 586 मैच, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 560 मैच, दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस 516 और फिर राहुल द्रविड़ का स्थान है.

धोनी ने अभी 499 मैच खेले हैं. वहीं सचिन ने 1989 से लेकर 2013 तक के 24 साल लंबे करियर में कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले वहीं राहुल ने 1996 से 2012 तक 16 सालों में 509 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. एमएस धोनी ने अपना पहला मैच साल 2004 में खेला था और 14 साल के अब तक के करियर में उनका यह 500वां मैच होगा.

धोनी ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से शुरू किया था जबकि टेस्ट मैचों में उनका पहला मैच 2005 में श्रीलंका के खिलाफ था. माही ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 मे शुरू किया था. धोनी 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ चुके हैं. वहीं वे अभी भी वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं.

धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट खेले हैं जिसमें 144 पारियों में उन्होंने 38.09 के औसत से कुल 4876 रन बनाए चिसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. उनके नाम पर 256 कैच और 38 स्टम्पिंग हैं. वनडे में धोनी का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं. वे अभी तक 318 वनडे खेल चुके हैं. वनडे में धोनी इस समय खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है वनडे में धोनी 9967 रन बना चुके हैं जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं टी20 में भी धोनी का रिकॉर्ड काफी शानदार है. 91 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में धोनी ने 1455 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 126.96 है. इनमें से वे 39 बार आउट हुए बिना पवेलियन वापस लौटे हैं.

धोनी ने हासिल की कई उपलब्धियां धोनी ने टीम इंडिया के अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से नई ऊंचाइयां दीं हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2007 का टी20 वर्ल्डकप, 2011 का वनडे वर्ल्डकप और 2013 की आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा अपने करियर के दौरान वे बेहतरीन फिनिशर के तौर पर उभरे हैं. हालाकि साल 2017 में उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वे मैदान पर टीम इंडिया के मेंटॉर के तौर नजर आते हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी धोनी पर काफी भऱोसा करते हैं.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story