राष्ट्रीय

मानवता शर्मसार हुई : नहीं मिली एम्बुलेंस, बाइक पर परिजन लेगये बच्ची का शव....

फिरोजाबाद। एक बार फिर बेलगाम अफसरशाही की वजह मानवत शर्मसार हो गई। जब बच्ची का शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने दुख्यिा परिजनों को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं करवा सकी। मजबूरन परिजनों के रिस्तेदार ने बाइक को एम्बुलेस बनाकर उसमें बच्ची का शव लेगये। लेकिन इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। लोगो के मुह से निकल आया वाह-रे-बेरम प्रशासन। 

फिरोजाबाद। एक बार फिर बेलगाम अफसरशाही की वजह मानवत शर्मसार हो गई। जब बच्ची का शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने दुख्यिा परिजनों को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं करवा सकी। मजबूरन परिजनों के रिस्तेदार ने बाइक को एम्बुलेस बनाकर उसमें बच्ची का शव लेगये। लेकिन इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। लोगो के मुह से निकल आया वाह-रे-बेरम प्रशासन।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से जहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ गई। सरकारी ट्रॉमा सेंटर के बेपरवाह अस्पताल प्रशासन के एंबुलेंस उपलब्ध न करवाने की वजह से 6 साल की बच्ची के शव को परिजनों को मोटरसाइकिल पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि एक मार्च को बच्ची का एक्सीडेंट हो गया था। बच्ची को गंभीर चोट आई थी। लेकिन मंगलवार को उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई तब डाक्टरों ने आगरा के लिए रेफर कर दियां । लेकिन आगरा के डाक्टरों ने कहा कि बच्ची को घर ले जाओं।

इसके बाद भी परिजन बच्ची को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची का सव लेजाने के लिए कोई वाहन की व्यवस्था नही की गई। परिजन बच्ची को ट्रामा संेटर से पोष्टमार्टम करवाने ले गये।

इस मामले की जानकारी होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। अब अधिकारियो का कहना है कि दोषियो ंपर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी।ं वही प्रबंधन का यह भी कहना है कि परिजन अस्पताल स्टाफ को बिना बताए बच्ची के शव को लेगये।

आज हालत यह है कि सरकार के लाख व्यवस्था के बाद भी अफसरशाही पूरे सिस्टम पर हावी है। इसका परिणाम देश की जनता को भुगतना पड रहा है। चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना पैसे के कार्यालय में एक कागज उठाने वाला कोई नहीं है। इसी का परिणाम है कि आज एक बच्ची के शव को लेजाने एम्बुलेंस नहीं मिली।

Next Story