राष्ट्रीय

सैनिक स्कूल के आधा सैकड़ा छात्र कोरोना पाॅजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित...

करनाल। हरियाणा में भी कोरोना पैर पसार रहा है। इसके पहले जहां महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सामने आने से एक बार फिर लोग खतरा महशूस कर रहे थे। वही केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर कडई कर कोरोना के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

करनाल। हरियाणा में भी कोरोना पैर पसार रहा है। इसके पहले जहां महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सामने आने से एक बार फिर लोग खतरा महशूस कर रहे थे। वही केन्द्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर कडई कर कोरोना के प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी बीच हरियाणा के करनाल के सैनिक स्कूल में एक साथ 54 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने की वजह से स्कूल बंद कर कंटेनमेंट जेान घोषित कर दिया गया है। यह सभी छात्र हास्टल में रह रहे थे।

करनाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 3 छात्र सोमवार को कोरोना पाजिटिव आये थे। इसके बाद सभी 390 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया।

बताया जता है कि जिसमें 54 छात्रों की रिपोर्ट पाजिटिव आया। ऐसे में स्कूल बिल्डिंग और हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार सैनिक स्कूल का संचालन देश के रक्षा मंत्रालय के तहत करवाय जाता है। इस मामले को कोई भी बड़ा निर्णय लेने का अधिकार रक्षा मं़त्रालय के पास होता है।

Next Story