राष्ट्रीय

CBSE 10th Board Result 2021 / जारी हुआ कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Aaryan Dwivedi
3 Aug 2021 12:05 PM GMT
CBSE 10th Board Result 2021 / जारी हुआ कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट
x
CBSE 10th Board Result 2021 / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को 12 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जानकारी दी है.

CBSE 10th Board Result 2021 / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा मंगलवार को 12 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल @cbseindia29 पर जानकारी दी है.

3 साल में सबसे बेहतर सेशन होगा रेफरेंस ईयर

इस साल रिजल्ट के लिए पिछले 3 साल में स्कूल के सबसे बेहतर नतीजे वाले साल को आधार वर्ष (रेफरेंस ईयर) माना जाएगा. विषयवार अंक तय करने का भी यही तरीका होगा. रेफरेंस ईयर में सभी छात्रों के औसत अंक के हिसाब से ही इस बार का रिजल्ट तैयार किया गया है. हालांकि छात्रों के विषयवार अंक औसत अंकों से 2 अंक कम या ज्यादा हो सकते हैं.

इस फॉर्मूले से जोड़े जाएंगे 100 अंक

20 अंक - इंटरनल असेसमेंट

10 अंक - यूनिट टेस्ट/पीरियोडिक टेस्ट

30 अंक - मिडटर्म/ हाफ ईयरली टेस्ट

40 अंक - प्री-बोर्ड एक्जामिनेशन

ऐसे चेक करें नतीजे

सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा.

लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर सॉफ्ट कॉपी और इसका प्रिंट निकालकर हार्ड कॉपी रखें.

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Board Result 2021 / जारी हुआ कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम, 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया रिजल्ट

ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबर

परिणाम जारी होने से पहले सीबीएसई 10वीं का रोल नंबर डाउनलोड कर लें. इसके लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें. अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें. रोल नंबर मिल जाएगा. यह लिंक सीबीएसई ने जारी की है. > CBSE Roll No. Finder

डिजीलॉकर के जरिए मिलेगी मार्कशीट

इस साल भी स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर (Digilocker) के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. डिजीलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा. बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजीलॉकर क्रेडेंशियल्स SMS के जरिए भेज दिए गए हैं. इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. डिजीलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

cbse.nic.in

cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

indiaresults.com

examresults.net

results.gov.in

Tagscbse
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story