राष्ट्रीय

10 लाख के घूंस की आरोपी SDM पिंकी मीणा को शादी के लिए मिली बेल, विवाह के बाद फिर जाएगी जेल, छपा कुछ ऐसा कार्ड...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:48 AM GMT
10 लाख के घूंस की आरोपी SDM पिंकी मीणा को शादी के लिए मिली बेल, विवाह के बाद फिर जाएगी जेल, छपा कुछ ऐसा कार्ड...
x
राजस्थान की बहुचर्चित RAS PINKI MEENA (पिंकी मीणा) की 16 फरवरी को शादी होनी है. शादी के लिए उन्हें बेल मिल चुकी है, परन्तु शादी MARRIAGE

राजस्थान की बहुचर्चित RAS PINKI MEENA (पिंकी मीणा) की 16 फरवरी को शादी (होनी है. शादी के लिए उन्हें बेल मिल चुकी है, परन्तु शादी के बाद उन्हें फिर से जेल जाना होगा. पिंकी मीणा (PINKI MEENA) पर आरोप है कि उन्होंने 13 जनवरी को दौसा के बांदीकुई में SDM रहते हुए एक सड़क कंपनी से घूंस के एवज में 10 लाख रूपए लिए थें. जिसे लेकर उन्हें ACB ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ) ने गिरफ्तार किया था. पिंकी राजस्थान न्यायिक सेवा के अफसर से शादी करने जा रही हैं.

11 से शुरू हुईं थी शादी की रस्में

पिंकी की शादी की रस्मों की शुरुआत 11 फरवरी से हो गई. पहले दिन पीले चावल का कार्यक्रम हुआ. 12 फरवरी को बान सांकड़ी की रस्म हुई. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को लगन टीका संपन्न हो गया. अब कल 16 फरवरी को मुख्य समारोह होगा. इसमें दोपहर से रस्में शुरू होंगी जिसमें चाक भात, बारात का स्वागत के बाद पाणिग्रहण संस्कार होगा.

शादी के बाद उन्हें 21 को सरेंडर करना होगा

बता दें शादी तय होने के चलते हाई कोर्ट ने पिंकी मीणा को 10 दिनों की बेल दी गई थी. इस बेल की अवधि 10 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक की ही है. यानी 21 तारीख को उन्हें कोर्ट में सरेंडर करके जेल जाना होगा.

जिस इस्लाम की पत्नी को रिंकू शर्मा ने खून दिया था, उसी इस्लाम ने कर दिया रिंकू का खून

दौसा के SP, SDM और एक दलाल भी गिरफ्तार हो चुके हैं

ACB ने पिंकी के अलावा दौसा SDM पुष्कर मित्तल को भी 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के केस में गिरफ्तार किया था. एक दलाल नीरज मीणा की भी गिरफ्तारी हुई थी. इनसे पूछताछ के बाद ACB ने दौसा के तत्कालीन SP मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. ये सभी लोग जेल में बंद हैं.

कार्ड में सन्देश ''उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में''

पिंकी ने अपनी शादी के कार्ड पर राधा-कृष्ण की झूला झुलते हुए फोटो लगाई है. उसके ठीक नीचे खाने की बर्बादी नहीं करने का मैसेज छपवाया है. कार्ड में लिखा है, 'उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में'. कार्ड में मेहमानों से मास्क लगाने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई है. इसके अलावा स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लोगो भी कार्ड पर छपवाए गए हैं.

Ind Vs Eng 2nd Test Cricket : England को India ने दिया 482 रन का टारगेट

10 लाख के घूंस की आरोपी SDM पिंकी मीणा को शादी के लिए मिली बेल, विवाह के बाद फिर जाएगी जेल, छपा कुछ ऐसा कार्ड...

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story