श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सम्पत्तियाँ जप्त कर ली गई हैं. Farooq Abdullah पर जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन स्कैम केस में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज है, जिसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की है.
Farooq Abdullah की चार सम्पत्तियां जप्त
मामले में Farooq Abdullah की चार संपत्तियों को अटैड किया है जिसमें दो आवासीय और दो प्लॉट शामिल हैं. ED की इस कार्रवाई को नेशनल कांफ्रेंस राजनैतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बता रहा है.

किसके हांथ होगी कांग्रेस पार्टी की कमान, चर्चा तेज, राहुल 100 प्रतिशत फेल या……
इस मामले पर भाजपा ने बयान जारी कर बताया है कि यह किसी तरह का राजनैतिक प्रतिशोध नहीं हैं. क़ानून अपने हिसाब से काम कर रहा है. जब नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ कार्रवाईयां होती हैं तो वे ऐसे ही राजनैतिक प्रतिशोध का राग अलापने लगती है.
ये 10 अहम चीजें 1 जनवरी से बदल जाएंगी, हर बदलाव आपकी जिंदगी से जुड़ा, पढ़ ले जरूरी खबर…
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like