राष्ट्रीय

अब आधार कार्ड हुआ हाईटेक, जनिये पूरी वजह, क्या होंगे फायदे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:35 AM GMT
अब आधार कार्ड हुआ हाईटेक, जनिये पूरी वजह, क्या होंगे फायदे
x
आधार कार्ड को हाइटेक करने का एक उद्देश्य यह भी माना जा रहा है कि आधार को सामान्यतः व्यक्ति पर्स में रखता है, औऱ वह रखे रखे खराब, या मुड़ जाता है,अब

अब आधार कार्ड हुआ हाईटेक, जनिये पूरी वज़ह, क्या होंगे फायदे.

नई दिल्ली: आपकी अपनी पहचान दिलाने वाला आधार अब हाइटेक होने जा रहा है।आधार कार्ड को हाइटेक करने का एक उद्देश्य यह भी माना जा रहा है कि आधार को सामान्यतः व्यक्ति पर्स में रखता है, औऱ वह रखे रखे खराब, या मुड़ जाता है,

अब आधार कार्ड को बारिश, कटने, फटने और गलने से बचाने के लिए आप उसे कितनी हिफाजत से रखते हैं, उसे लैमिनेट भी कराते हैं. कहीं से मुड़ न जाए इसलिए वॉलेट में भी रखने से बचते हैं. लेकिन अब आपको ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, UIDAI ने इसको नए अवतार में पेश किया है. अब आधार कार्ड काफी कुछ ATM कार्ड की तरह दिखेगा.

नए रूप में आधार कार्ड

UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि आधार कार्ड को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है. यह कार्ड आपके ATM या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा. UIDAI ने ट्वीट कर लिखा, ‘आपका आधार अब सुविधाजनक साइज में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकेंगे.’ हालांकि इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे.

त्योहार आने के पहले ही मोबाईल दुकानों में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी, पढ़िए पूरी खबर

नए आधार कार्ड में क्या है खास

आधार पीवीसी कार्ड हर मौसम में पूरी तरह सुरक्षित है. इसके गीला होना, कटने फटने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. PVC कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा. आधार पीवीसी कार्ड को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं.

कैसे बनेगा नया आधार PVC कार्ड

  1. सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा
  2. यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
  3. अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें
  4. सिक्योरिटी कोर्ड, कैप्चा भरने के बाद OTP के लिए क्लिक करें
  5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसके डाल दें
  6. आपके सामने आधार PVC कार्ड का प्रिव्यू दिखने लगेगा
  7. इसके बाद आप पेमेंट पर क्लिक करें, 50 रुपये की फीस भरें
  8. पेमेंट करते ही आपकी प्रक्रिया पूरी, ये स्पीड पोस्ट से आपके घर आ जाएगा. मझगांव, UTI AMC IPO की लिस्टिंग

बांग्लादेश कैबिनेट ने बलात्कार के लिए मृत्युदंड को मंजूरी दी

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story