राष्ट्रीय

IPL 2020 KKR Vs RCB : आज शारजाह में होगी विराट एवं कार्तिक के टीम के बीच टक्कर, अभी ये है पोजीशन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:35 AM GMT
IPL 2020 KKR Vs RCB : आज शारजाह में होगी विराट एवं कार्तिक के टीम के बीच टक्कर, अभी ये है पोजीशन
x
नई दिल्ली. IPL 2020 का 26वां मैच आज शारजाह में KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. शारजाह के मैदान में सोमवार को विराट और कार्तिक के टीम के बीच सीधी टक्कर

IPL 2020 | Match No 26 | KKR Vs RCB

नई दिल्ली. IPL 2020 का 26वां मैच आज शारजाह में KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. शारजाह के मैदान में सोमवार को विराट कोहली (Virat Kohli) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के टीम के बीच सीधी टक्कर होगी. दोनों टीमें अपना सातवां मुकाबला खेलेंगी, जबकि बांकी सभी टीमें अपना सातवां मुकाबला खेल चुकी हैं.

नंबर तीन की पोजीशन के लिए जंग

आज के मैच में नंबर तीन की पोजीशन के लिए जंग होगी. KKR (Kolkata Knight Riders) IPL 2020 के Point Table में पहले ही तीसरे नंबर पर है, उसे अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए आज का मुकाबला जीतना होगा.

जबकि RCB (Royal Challengers Banglore) IPL 2020 के Point Table में चौथे नंबर पर है, उसे तीसरे नंबर में पहुँचने के लिए आज के मैच में KKR को शिकस्त देना होगा. दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेल चुकी हैं. फिलहाल पहले पांयदान में मुंबई एवं दुसरे पांयदान में दिल्ली मौजूद है.

IPL 2020 KKR Vs RCB : आज शारजाह में होगी विराट एवं कार्तिक के टीम के बीच टक्कर, अभी ये है पोजीशन
IPL POINT TABLE 2020

नेट रन रेट के मामले में KKR आगे

Net Run Rate (के मामले में KKR की स्थिति RCB से बेहतर है. KKR 6 मैचों में 4 मैच जीतकर +0.017 NRR के साथ 8 Point हासिल कर चुकी है एवं तीसरे पांयदान में है. जबकि RCB 6 मैचों में 4 मैच जीतकर -0.82 NRR के साथ 8 Point अर्जित कर चुकी है. RCB Point Table में अभी चौथे पांयदान पर है. आज का मैच जीतकर RCB अपना NRR सुधारते हुए तीसरे पांयदान पर आना चाहेगी, जिससे IPL 2020 के लिए उसकी दावेदारी मजबूत हो सके.

संभावित टीमें

Kolkata Knight Riders (KKR): दिनेश कार्तिक (C/ WK), इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, टॉम बैंटन, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, पैट कमिंस, प्रिसिध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी , शिवम मावी, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती और सिद्धेश लाड.

Royal Challengers Banglore (RCB): विराट कोहली (C), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडकल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें

पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली ने रोहित शर्मा के साथ तुलना पर कही ये बात…

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story