मध्यप्रदेश

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:29 AM GMT
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन
x
अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन नई दिल्ली वित्तीय संकट से जूझ रहे अल्पसंख्यक

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली ( विपिन तिवारी ) : वित्तीय संकट से जूझ रहे अल्पसंख्यक परिवारों के लिए अच्छी खबर है। कोरोनकाल में आर्थिक वित्तीय हालात खराब हुई है।इन परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके लिए उन्हें 31 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। बता दें कि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को अध्ययन करने के लिए भारत सरकार की अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स योजना के तहत छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाती है। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित मुस्लिम, इसाई, बौद्ध, सिख, पारसी और जैन समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाता है। इसी योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स योजना अंतर्गत ऑनलाइन नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि तक संबंधित छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करेंगे। फिर संबंधित संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन को 15 नवंबर तक फारवर्ड किया जाएगा।

सिंगरौली: चितरंगी बाजार के दो व्यापारी मिले कोरोना पॉजीटिव

बता दें कि कोरोना काल में लोगों की माली हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। ऐसे में बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होने के खतरे पैदा हो गए थे। उधर स्कूलों से लगातार फीस की मांग की जा रही है, जिसे दे पाना बच्चों के अभिभावकों के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो रहा है। ऐसे में अब एक उम्मीद की किरण जगी है कि इन अल्पसंख्य वर्ग के बच्चों की शिक्षा पूरी होने में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

रीवा: सुरक्षा के इंतजाम शून्य, फ्लाइओवर बना जानलेवा, पढ़िए पूरी खबर

रीवा: लॉक डाउन ने तोड़ी ट्रांसपोर्टर्स की कमर, आज भी थमे हैं ट्रकों के पहिये

रीवा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की वृत्त चाकघाट में कार्यवाही

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story