राष्ट्रीय

इस राज्य में 6 सितम्बर तक लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लिया फैंसला

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
इस राज्य में 6 सितम्बर तक लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लिया फैंसला
x
देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुँच गई है. जिसे देखते हुए लॉकडाउन

देश भर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुँच गई है. जिसे देखते हुए राज्य की नितीश सरकार ने लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 6 सितम्बर कर दी है. इसके पहले राज्य में 16 अगस्त तक लॉकडाउन था.

बिहार की नितीश सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 6 सितम्बर तक जारी रखने का आदेश जारी किया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो चुकी है. 461 लोगों की मौत हो चुकी है.

अच्छी खबर, दुनियाभर में कोरोना के 140 टीके का अनुसंधान, 6 का क्लिनिकल अंतिम परीक्षण

अब तक 72 हजार से अधिक कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 31 हजार से अधिक है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश भर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. हालांकि, लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है.

नितीश सरकार ने राज्य में कोरोना कहर के चलते कई तरह की पावंदिया जारी रखी हैं, जिसके मुताबिक़

  • रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
  • दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की इजाजत दी जाएगी.
  • प्रदेश में शॉपिंग मॉल, धर्म स्थल अभी नहीं खुलेंगे.
  • रेस्त्रां को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
  • सरकारी- निजी दफ्तर में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी को आने की इजाजत होगी.
  • इमरजेंसी सेवाएं खुली रहेंगी.
  • दुकानों को जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के मुताबिक खोलने की इजाजत होगी.
  • कंट्रक्शन से जुड़ी सभी गतिविधि चालू रहेंगी.

झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन

इधर, झारखंड में भी राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन का फैंसला किया है. रात 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, पार्क, होटल, सिनेमा हाल पहले की तरह बंद रहेंगे.

राहुल गांधी के हेट स्पीच पर BJP का पलटवार, हारे हुए लोग उठा रहे हैं सवाल

भारत व 10 राज्यों का COVID19 विश्लेषण , पढ़िए पूरी रिपोर्ट

अगर आप को भी PM किसान निधि योजना की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिली? तो ऐसे कर सकते है शिकायत

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story