राष्ट्रीय

बैंक दनादन दे रहा लोन, इस बार लोन का नाम पड़ा कोविड-19 लोन, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT
बैंक दनादन दे रहा लोन, इस बार लोन का नाम पड़ा कोविड-19 लोन, पढ़िए
x
बैंक दनादन दे रहा लोन, इस बार लोन का नाम पड़ा कोविड-19 लोन, पढ़िए कोरोना वायरस से कई आम आदमी और कारोबारियों के कामकाज में भारी

बैंक दनादन दे रहा लोन, इस बार लोन का नाम पड़ा कोविड-19 लोन, पढ़िए

कोरोना वायरस से कई आम आदमी और कारोबारियों के कामकाज में भारी असर पड़ा है इस लिए आम आदमी को राहत देने मोदी सरकार ने जबरजस्त लोन प्रोसेस तैयार किया है. अब बैंक द्वारा आसानी से लोगो को लोन दिए जा रहे है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक सरीखे देश के दिग्गज सरकारी बैंक इस समय कोविड-19 के नाम से एक खास कर्ज की पेशकश कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वेबिनार’ में मीडिया कर्मियों से बातचीत की.. पढ़िए पूरी न्यूज़

कई बैंको ने दावा किया है की इस लोन की दर साधारण पर्सनल लोन की तुलना में कम होगी. लेकिन यह पूरी तरह से किसी कर्ज लेने वाले व्यक्ति के पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और सिबिल स्कोर जैसी चीजों पर निर्भर करेगा.
लोन लेते समय इन चीज़ो का रखे ध्यान बैंक ने आम आदमी को राहत देने के लिए लोन के नियम कुछ इस तरह रखे है. 75,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन पर ब्याज की दर आठ से 15 फीसद तक की हो सकती है. इस लोन पर कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान प्रोसेसिंग फीस नहीं ले रहा है. इसकी अवधि छह माह से पांच साल तक की है. यह लोन कितनी अवधि के लिए लेना है इसका विकल्प आवेदन के समय ही भरना होगा

किसानों के लिए बुरी ख़बर.. अगले महीने खेतों में हमला करने आएगा टिड्डियों का दल।

पुराने ग्राहकों को मिलेगा लोन बैंक की शर्ते यह है की जिस ग्राहकों के पुराने अकाउंट है उन्हें ही लोन मिलेगा और जिनके पहले से ही लोन चल रहे और किसी लोन की EMI चल रही है उन्हें कोविड लोन के लिए वरीयता दी जा रही है. इस दौरान पुराने ट्रैक रिकार्ड पर विशेष गौर किया जा रहा है. [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story