राष्ट्रीय

Train Bookings से पहले पढ़ लें ये खबर, किन लोगों को और कैसे मिलेगा टिकट

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
Train Bookings से पहले पढ़ लें ये खबर, किन लोगों को और कैसे मिलेगा टिकट
x
Train Bookings से पहले पढ़ लें ये खबर, किन लोगों को और कैसे मिलेगा टिकटकोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रेल सेवा आंशिक रूप से बहाल करने का बड़ा

Train Bookings से पहले पढ़ लें ये खबर, किन लोगों को और कैसे मिलेगा टिकट

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच रेल सेवा आंशिक रूप से बहाल करने का बड़ा फैसला लिया गया है। ट्रायल के तौर पर मंगलवार से 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो नई दिल्ली से देश के विभिन्न शहरों तक जाएगी। इन ट्रेनों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए होगी। बुकिंंग सोमवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। अन्य किसी भी माध्यम से की गई Train Bookings मान्य नहीं होंगी। ये सभी एसी ट्रेन हैं, जिनमें कोई भी नागरिक सफर कर सकता है। इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी और बहुत कम (लिमिटेड) स्टॉपेज पर ही रुकेंगी। सामान्य किराया ही वसूला जाएगा। रेलवे प्लेटफॉर्म पर वो ही यात्री पहुंचें, जिनका टिकट कंंफर्म है।

राहत : कल से चलेंगी कुछ ट्रेनें, आज शाम से कर सकेंगे बुकिंग, देखिये ट्रेनों की लिस्ट और समय-सारिणी

पढ़िए भारत में रेल सेवा से जुड़ी इस बड़ी खबर का स्पेशल कवरेज -

ऐसे बुक कराएं टिकट : सोमवार शाम चार बजे से आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग शुरू होगी। किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। स्टेशन काउंटर पर कोई लेन-देन नहीं होगा। प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं मिलेगा।

MP: TV में होगी CLASS 10th व 12th की पढ़ाई, जानिए किस दिन किस विषय की होगी पढ़ाई

इन बातों का रखें ध्यान

  • यात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा
  • बिना लक्षण वाले लोगों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति
  • मास्क पहनना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य रहेगा
  • सभी के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप भी अनिवार्य
  • टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी
  • तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी
  • अभी केवल एसी कोच के साथ ही चलेंगी सभी स्पेशल ट्रेनें
  • ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी
  • एसी कोच का तापमान भी सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहेगा
  • सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा
[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story