राष्ट्रीय

लॉकडाउन: कोरोना के कारण पैसो की आर्थिक तंगी से परेशान लोगो के लिए अच्छी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
लॉकडाउन: कोरोना के कारण पैसो की आर्थिक तंगी से परेशान लोगो के लिए अच्छी खबर
x
लॉकडाउन: कोरोना के कारण पैसो की आर्थिक तंगी से परेशान लोगो के लिए अच्छी खबर कोरोना संकट के कारण देश में जारी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था से लेकर

लॉकडाउन: कोरोना के कारण पैसो की आर्थिक तंगी से परेशान लोगो के लिए अच्छी खबर

कोरोना संकट के कारण देश में जारी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था से लेकर कारोबार तक ठप पड़ गया है। नौकरियां संकट में हैं। कर्मचारियों में वेतन कटने या रोके जाने को लेकर डर का माहौल है। इन हालातों के बीच सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब 6 करोड़ सदस्यों के लिए महामारी अग्रिम सुविधा शुरू की है। लॉकडाउन में अगर आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो इस सुविधा के तहत अपने ईपीएफ खाते से 75 फीसदी तक या 3 महीने के मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते में से जो कम हो, निकाल सकते हैं। यह रकम आपको जमा नहीं करनी होगी। इस सुविधा के लिए ईपीएफ स्कीम-1952 में संशोधन किया गया है।

MP : 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं : जिस विषय में रुचि वही देने होंगे प्रश्न पत्र

आप मूल वेतन और महंगाई भत्ते की एक सीमा तक नॉन-रिफंडेबल राशि निकाल सकते हैं। यह पीएफ खाते की राशि का 75 फीसदी या तीन महीने के महंगाई भत्ते (जो भी कम हो) के बराबर हो सकता है। अगर आपके खाते में 50,000 रुपये हैं और मासिक मूल वेतन एवं महंगाई भत्ता 15,000 रुपये है। 50,000 रुपये का 75% 37,500 रुपये होगा, जबकि तीन महीने का वेतन 45,000 रुपये होगा। इसलिए आप 37,500 रुपये निकाल सकते हैं।

सतना में रेलवे ने ट्रेन के दो कोच को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया

सवाल, जिनका जवाब जरूरी...

नए प्रावधान में किसे लाभ मिलेगा?
  • इसमें ईपीएफ खाते से सदस्यों को नॉन-रिफंडेबल एडवांस निकालने की अनुमति। इसके तहत उन सदस्यों को भी लाभ मिलेगा, जो ऐसे संस्थानों/प्रतिष्ठानों में काम करते हैं जिन्हें कोरोना के कारण बंद करना पड़ा।
क्या मेरा संस्थान/प्रतिष्ठान/फैक्टरी महामारी प्रभावित क्षेत्र में आता है?
  • कोविड-19 को सरकार ने महामारी घोषित किया है। लिहाजा, देशभर के संस्थान/प्रतिष्ठान/फैक्टरी के वैसे कर्मचारी जो ईपीएफ स्कीम, 1952 के सदस्य हैं, वह इसके लिए पात्र हैं।
लाभ लेने को प्रमाणपत्र देना होगा?
  • सुविधा के लिए किसी प्रमाणपत्र या दस्तावेज की जरूरत नहीं है।
ईपीएफओ कार्यालय में फॉर्म जमा करना होगा?
  • नहीं, आप ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं। इसके लिए आपका यूएएन आधार और मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
निकासी रकम को वापस करना होगा?
  • यह नॉन-रिफंडेबल है। इसलिए इस राशि को वापस करने की कोई जरूरत नहीं है।

ऐसे कर सकते हैं क्लेम आवेदन

  • इस लिंक ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface) पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन सर्विस पर जाएं और क्लेम फॉर्म 31 पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी।
  • पीएफ एडवांस फॉर्म 31 पर क्लिक कर अपने दस्तावेज अपलोड करें।
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी दर्ज करते ही क्लेम जमा हो जाता है।
इन्हें हो सकती है परेशानी
  • इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन के मुताबिक, देश के करीब 33 लाख अस्थायी कर्मचारियों में से करीब 20% अपने खाते से निकासी नहीं कर पाएंगे क्योंकि खाते में 6 माह से पैसे नहीं डाले गए हैं।
  • इसका कारण इन कर्मचारियों के आधार और यूएएन नंबर में सही मिलान नहीं होना है। इस कारण राशि उनके पीएफ खाते में जाने की जगह मिसलेनियस खाते में चली जाती है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story