राष्ट्रीय

इस BANK ने शुरू की सर्विस, घर आकर देगा आपका पैसा, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस नंबर में कॉल करे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
इस BANK ने शुरू की सर्विस, घर आकर देगा आपका पैसा, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस नंबर में कॉल करे
x
इस BANK ने शुरू की सर्विस घर आकर देगा आपका पैसा सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस नंबर में कॉल करेCORONAVIRUS  से बचने के लिए सरकार के साथ देश

इस BANK ने शुरू की सर्विस, घर आकर देगा आपका पैसा, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक इस नंबर में कॉल करे

CORONAVIRUS से बचने के लिए सरकार के साथ देश की कई संस्थाएं तमाम तरह की कोशिश कर रही हैं। तमाम जगहों से आम लोगों को अपील की जा रही है कि घर से बाहर ना निकलें और घर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें। देश के सबसे बड़े बैंक STATE BANK OF INDIA ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जिससे लोगों को रुपयों की जरुरत के लिए एटीएम तक जाने की जरुरत नहीं है। घर बैठे-बैठे ही उनके पास रुपया जाएगा। SBI की ओर से यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए जो बुजुर्ग और दिव्यांग हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर SBI की ओर से किस तरह से सेवाएं शुरू की गईं हैं।

SBI की ओर से शुरू की नई सेवांए

- SBI की ओर से नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

- कार्यदिवसों के दिन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर इन सभी सर्विस को लिया जा सकता है।

- इन सभी सर्विस के लिए अगर आप चाहते हैं तो आपको रिक्वेस्ट के लिए होम ब्रांच पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

- डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जिनकी केवाईसी पूरी हो चुकी हैै।

- नॉन फाइनेंस ट्रांजेक्शन के लिए 60 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लिया जाएगा। फाइनेंस ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपए और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लिया जाएगा।

- रोजाना कैश निकालना और कैश जमा की प्रति दिन की लिमिट 20,000 रुपए रखी गई है।

- इन सर्विस को यूज करने के लिए अकाउंट होल्डर को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।

- ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे।

- नॉन पर्सनल और माइनर अकाउंट्स को यह सुविधा नहीं मिलेगी।

- कैश की निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी।

यह बैंक भी दे रही हैं यही सर्विस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा देश दूसरे बड़े बैंक भी कुछ इसी तरह की मिलती जुलती सर्विस दे रहे हैं। जिनमें HDFC, ICICI, AXIS BANK और KOTAK BANK जैसे नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि इंडियन बैंक एसोसिएशन बार बार ग्राहकों घर से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहा है। साथ एटीएम के बाहर भीड़ जमा ना करने को बोल रहा है। बैंकों में जब तक जरूरी काम ना हो आने की सलाह नहीं दे रहा है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story